Advertisement

Galaxy S10e: यहां जानें फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Galaxy S10e सैमसंग ने अपने नए गैलेक्सी S10 सीरीज के तहत एक छोटे S10e स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है. जानें तमाम खूबियां.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

सैमसंग ने बिती रात अमेरिका में आयोजित अनपैक्ड इवेंट में Galaxy S10 और Galaxy S10 Plus के साथ एक छोटा Galaxy S10e भी लॉन्च किया है. कंपनी के नए फ्लैगशिप कलेक्शन में Galaxy S10, S10e और S10+ स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इनके अलावा इवेंट में एक खास गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया गया. Galaxy S10 लाइनअप को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट्स ऐसी भी हैं कि कंपनी 21 फरवरी गुरूवार को यानी आज भारत के 8 शहरों में प्री-व्यू इवेंट भी करेगी.

Advertisement

जहां एक तरफ Galaxy S10 और S10+ हाई एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं तो वहीं Galaxy S10e ऐपल के प्रीमियम लाइनअप के छोटे मॉडल iPhone XR की तरह है. S10 और S10+ में नया Infinity-O डिस्प्ले, अल्ट्रा-शॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और Exynos 9820 चिपसेट जैसे स्पेसिफिेकेशन्स मौजूद हैं तो वहीं S10e में कुछ फीचर्स कम देखने को मिलेंगे. हालांकि इसकी कीमत भी कम ही रखी गई है. आइए जानते हैं इसकी खूबियां.

Samsung Galaxy S10e के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले - छोटा 5.8-इंच फुल-HD+ फ्लैट डायनैमिक AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले

प्रोसेसर - कुछ एरिया के लिए 7nm ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर (2.8GHz+2.4GHz+1.7GHz) और भारत जैसे कुछ एरिया के लिए 8nm ऑक्टा-कोर सैमसंग Exynos 9820 प्रोसेसर (2.7GHz+2.3GHz+1.9GHz)

रैम - 6GB/8GB रैम

वजन- 153 ग्राम

मेजरमेंट- 142.2x69.9x7.9mm

मेमोरी - 128GB/ 512GB, कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रायड 9.0 पाई बेस्ड कस्टम UI

रियर कैमरा - यहां डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं. पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जिसमें 77-डिग्री वाइड एंगल लेंस, 2PD ऑटोफोकस, वेरिएबल अपर्चर f/1.5 टू f/2.4 और OIS मिलता है. इसका दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. ये 123-डिग्री वाइड-एंगल-लेंस है, जिसका अपर्चर f/2.2 है. ये सेटअप 0.5x ऑप्टिकल जूम और 8x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है.

फ्रंट कैमरा- 10 मेगापिक्सल, f/1.9 अपर्चर

बैटरी - 3,100mAh

कनेक्टिविटी ऑप्शन-  दोनों में ही 4G VoLTE (LTE Cat. 20), Wi-Fi 802.11ax, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, एक 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है.

सिक्योरिटी/लॉक - फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन पर दिया गया है.

कीमत - शुरुआती कीमत $749.99 (लगभग 53,300 रुपये)

कलर वेरिएंट- प्रिज्म ब्लैक, प्रिज्म ब्लू, प्रिज्म ग्रीन और प्रिज्म वाइट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement