Advertisement

Galaxy Note 7: आईरिस स्कैनर, वायरलेस चार्जिंग और गोरिल्ला ग्लास 5

सैमसंग ने अपना सबसे बेहतरीन और हाई एंड फैबलेट Galaxy Note 7 लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही एप्पल पर अगले आईफोन में और भी ज्यादा स्पेसिफिकेशन देने का दबाव बढ़ गया है.

Samsung Galaxy Note 7 Samsung Galaxy Note 7
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी दिग्गज सैमसंग ने न्यू यॉर्क, लंदन और रियो डी जीनेरो में Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान अपना फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note 7 लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन दुनिया का मशहूर फैबलेट Galaxy Note 5 का अगला वर्जन है.

Galaxy Note 7 टॉप हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के साथ बड़ी स्क्रीन वाला फोन है जिसमें खास स्टाइलस दिया गया है. यह भारत में 11 अगस्त को लॉन्च हो सकता है.

Advertisement

सैमसंग इलेकट्रॉनिक्स के मोबाइल कम्यूनिकेशन बिजनेस के प्रेसिडेंट डीजे को ने लॉन्च के मौके पर कहा, ' Galaxy Note 7 मजबूत सिक्योरिटी फीचर्स के साथ प्रोडक्टिविटी और इंटरटेनमेंट से लैस है. यह उनके लिए है जो जिंदगी में ज्यादा करना चाहते हैं'

मजबूत गोरिल्ला ग्लास 5
हमेशा की तरह इस बार भी सैमसंग ने अपने हाई एंड गैलेक्सी नोट स्मार्टफोन में दमदार हार्डवेयर दे कर इसे पावरफुल बनाया है. इसमें हाल में लॉन्च हुआ गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 5.7 इंच की क्वाड एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ डुअल एज कर्व्ड स्क्रीन दी गई है. इस बार फ्लैट स्क्रीन वाला वैरिएंट नहीं लॉन्च किया गया है.

स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 64GB मेमोरी
इसमें अलग अलग मार्केट के हिसाब से क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर या Exynos 8890 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसका पहले Note 5 जितना है, यानी 4GB DDR 4 रैम है. लेकिन इस बार इस इंटरनल मेमोरी 32GB के बजाए 64GB दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

iPhone 6S से बेहतर कैमरा!
फोटोग्राफी के लिहाज से यह iPhone 6S से कई मायनों में बेहतर है. क्योंकि इसमें कमोबेश Galaxy S7 वाला कैमरा है और हमारे रिव्यू में Galaxy S7 के कैमरे ने iPhone 6S के कैमरे को मात दी थी. इसमें डुअल पिक्स्ल तकनीक से लैस 12 मेगापिक्सल इमेज सेंसर लगा है जो दूसरों से फास्ट ऑटोफोकस देगा. इसका f1.7 है जो कम लाइट में बेहतर फोटोग्राफी करेगा. इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है दूसरों से काफी बेहतरीन है.

ग्लास मेटल डिजाइन
हार्डवेय के अलावा इसमें कई ऐसी चीज है जो इसे शायद दुनिया का बेहतरीन स्मार्टफोन बनाती हैं . ग्लास मेटल से बने इस स्मार्टफोन का डिजाइन Galaxy S7 से मिलता जुलता है लेकिन यह पिछले Note 5 के मुकाबले हल्का है और लंबा लगता है. यह Note 5 से थोड़ा मोटा जरूर है लेकिन यह पता नहीं चलता.

वॉटर प्रूफ बॉडी
स्टाइलस स्लॉट के बावजूद कंपनी ने इसे पूरी तरह से वॉटर प्रूफ बनाया है.

आंखों को स्कैन करके होगा अनलॉक
सिक्योरिटी के लिए इसमें आईरिस स्कैनर (रेटिना सेंसर) दिया गया है. यानी आपकी आखों को स्कैन करके यह फोन अनलॉक होगा. इसके अलावा होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है.

पहले से दमदार बैट्री और वायरलेस फास्ट चार्जिंग
इसकी बैट्री 3,500mAh की है यानी पिछले Note 5 के मुकाबले दमदार है . इसके अलावा यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. खास बात यह है कि इस बार वायरलेस चार्जर के जरिए भी इसे फास्ट चार्ज किया जा सकता है.

Advertisement

कई फीचर्स से लैस S Pen (स्टाइलस)
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया S Pen यानी स्टाइलस है. Note 7 का एस पेन 4000 प्रेशर लेवल सपोर्ट करेगा जो इसे प्रोफेशनल बनाते हैं. Note 5 के मुकाबले बेहतर है क्योंकि इसका टिप काफी पतला है जिसे लिखने में पेन आम पेन जैसा लगेगा. इसके अलावा इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं. स्टाइलस को यूज करके आप किसी वीडियो में से Gif बना सकते हैं साथ ही टेक्स्ट को मैग्निफाइ भी कर सकते हैं.

एंड्रॉयड मार्शमैलो (एंड्रॉयड नूगट अपडेट कनफर्म)
इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो पर बना टचविज यूजर इंटरफेस दिया गया है और Android Nougat का अपडेट पक्का है.

कीमत और उपलब्धता
कंपन के मुताबिक ये अगले सप्ताह तक दुनिया के कई देशों में बिकेगा. इसकी कीमत देशों के हिसाब से बदलेगी. उम्मीद है कि भारत में इसकी कीमत 55,000 से 60,000 रुपये के करीब होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement