Advertisement

सैमसंग लाया 12 भाषाओं वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी S डुओस 3VE पेश कर दिया है. इसका स्क्रीन 4 इंच का है और यह एंड्रॉयड फोन है.

स्मार्टफोन गैलेक्सी S डुओस 3VE स्मार्टफोन गैलेक्सी S डुओस 3VE
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी S डुओस 3VE पेश कर दिया है. इसका स्क्रीन 4 इंच का है और यह ऐंड्रॉयड फोन है.

इसके रियर में 5 एमपी का कैमरा है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी है. लेकिन इसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा नहीं है और यह 12 भाषाओं को सपोर्ट करता है. यह डुअल सिम फोन है.

गैलेक्सी S डुओस 3VE की खास बातें
* स्क्रीन-
4 इंच (800x480 पिक्सल) डिस्पले
* ओएस- ऐंड्रॉयड 4.4 (किटकैट)
* प्रोसेसर- 1.2 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर
* कैमरा- 5एमपी रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश के साथ
* ऑडियो- 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* अन्य फीचर- 2जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस
* बैटरी- 1500 एमएएच
* कीमत-6550 रुपये

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement