Advertisement

Samsung Galaxy Note 10 का सस्ता वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy Note 10 का सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल कंपनी इस लॉन्च के बारे में कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन क्यों ऐसी खबर आ रही है जानें.

Galaxy Note 10 Plus Galaxy Note 10 Plus
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

  • भारत में Galaxy Note 10, Note 10+ पहले लॉन्च हुए हैं.
  • अब रिपोर्ट के मुताबिक इसका नया वेरिएंट आ सकता है.

Samsung का Galaxy Note सीरीज प्रीमियम कैटिगरी का है. इसके तहत आम तौर पर महंगे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाते हैं. Galaxy Note 10+ एक बेहतरीन स्मार्टफोन है. सैम मोबाइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Galaxy Note लाइनअप में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जो सस्ता होगा.

Advertisement

फिलहाल इस सीरीज के दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं- Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+. सैम मोबाइल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि SM N770F नाम के एक डिवाइस को देखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के नोट सीरीज के स्मार्टफोन की शुरुआत N लेटर से शुरू होती है.

चूंकि Galaxy Note 10 सीरीज लॉन्च हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, इसलिए अभी Note 11 की उम्मीद नहीं है. इस नए मॉडल नंबर से ही ये रिपोर्ट्स तैयार हो रही हैं कि शायद सैमसंग Galaxy Note सीरीज में एक नया डिवाइस पेश कर रहा है.

अगर कंपनी Note सीरीज में नया स्मार्टफोन ला कर इसे विस्तार करती है तो इसका नाम क्या होगा फिलहाल ये साफ नहीं है. शायद इसे Galaxy Note 10 Lite कहा जा सकता है. लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी हो सकती है. फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है, बताया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाला होगा.

Advertisement

सैमसंग भारत में 1 अक्टूबर को Galaxy Fold लॉन्च करने की तैयारी में है. पहले Galaxy Fold के लॉन्च को टाल दिया गया था. क्योंकि इसके रिव्यू युनिट्स टूट रहे थे. देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी के फाइनल युनिट्स कैसे काम करता है. Galaxy Fold की डिस्प्ले मुड़ सकती है और कई बार मोड़ने से इसकी डिस्प्ले टूट रही थी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement