Advertisement

सैमसंग लाएगा दुनिया का पहला पूरी तरह से बेजल-लेस स्मार्टफोन

डच वेबसाइट ने सैमसंग के इस प्लान के बारे में कुछ जानकारियां जुटाई हैं जिसके मुताबिक कंपनी ने WIPO ( वर्ल्ड इंटरनेशनल प्रॉपर्टी ऑफिस)  में एक पेटेंट दाखिल किया है जिसके तहत पूरी तरह से बेजललेस स्मार्टफोन तैयार करने का प्लान है.

लेट्स गो डिजिटल ने जारी किया है कॉन्सेप्ट लेट्स गो डिजिटल ने जारी किया है कॉन्सेप्ट
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी दिग्गज सैमसंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2018 के दौरान ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है जो शायद iPhone X के हाइप को थोड़ा कम कर सकता है. कंपनी फोल्डिंग Galaxy X ला सकती है. लेकिन इससे पहले लेट्स गो डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग दुनिया का पहला फुल बेजल लेस स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है.

Advertisement

बेजल लेस स्मार्टफोन का ट्रेंड चल रहा है और iPhone X और Mi Mix जैसे स्मार्टफोन इसमें काफी आगे हैं. लेकिन फिर भी इन स्मार्टफोन में पतले बेजल हैं, इसलिए इन्हें पूरी तरह से बेजल लेस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन नहीं कहा जा सकता है. आम तौर आज कर 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो वाले डिस्प्ले स्मार्टफोन को कंपनियां प्रचार के लिए बेजल लेस बताती हैं, लेकिन इनमें बेजल होते हैं.

डच वेबसाइट ने सैमसंग के इस प्लान के बारे में कुछ जानकारियां जुटाई हैं जिसके मुताबिक कंपनी ने WIPO ( वर्ल्ड इंटरनेशनल प्रॉपर्टी ऑफिस)  में एक पेटेंट दाखिल किया है जिसके तहत पूरी तरह से बेजललेस स्मार्टफोन तैयार करने का प्लान है.

रिपोर्ट के मुताबिक पेटेंट में यह साफतौर पर जानकारी दी गई है कि कंपनी कैसे बेजल लेस डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बनाया जाएगा. क्योंकि अगर डिस्प्ले के चारों तरफ से बेजल हटा लिए जाएं तो कंपनी कई तरह के सेंसर और कैमरा लगाने में मुश्किलें आती हैं. कंपनी का प्लान ये भी है कि मुख्य डिस्प्ले में एक बेंट एरिया होगा जो टॉप, बॉटम और साइड से 180 डिग्री तक कर्व हो सकता है.

Advertisement

इस वेबसाइट ने कंपनी द्वारा दाखिल किए गए पेटेंट के आधार पर एक कॉन्सेप्ट डिजाइन तैयार किया है. अगर कंपनी ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करती है तो ये कुछ ऐसा दिखेगा. इस कॉन्सेप्ट को तैयार करते हुए इस वेबसाइट ने इसमें कर्व ग्लास का डिजाइन भी यूज किया है.

कंपनी का फ्लिप स्मार्टफोन का अगला वर्जन भी लॉन्च होने वाला है. पिछले साल कंपनी ने क्लैमशेल फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब इसका अगा वर्जन भी लॉन्च हो सकता है. यानी सैमसंग के पिटारे से अलगे एक साल में कई क्रांतिकारी स्मार्टफोन निकलें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement