
हाल ही में रियलमी द्वारा 64MP कैमरे वाले स्मार्टफोन का टीजर जारी किया गया है. रेडमी और रियलमी ने पहले ही 64MP कैमरे वाले स्मार्टफोन को लाने की जानकारी दे दी थी. अब जानकारी मिली है कि सैमसंग ऐसा ही एक स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है, जिसे Galaxy A सीरीज के तहत उतारा जाएगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि सैमसंग द्वारा 64MP कैमरे वाले स्मार्टफोन को उम्मीद से भी पहले उतारा जा सकता है. ऐसी चर्चा है कि सैमसंग द्वारा गैलेक्सी A सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन सितंबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 64MP कैमरा होगा.
बहरहाल अगर सैमसंग द्वारा 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जाता है तो इसमें हैरानी नहीं होगी. क्योंकि सैमसंग के पास कंपनी का खुद डेवलप किया हुआ सॉल्यूशन ISOCELL Bright GW1 के फॉर्म में है. ये कंपनी का खुद का 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है, जिसे मई के महीने में पेश किया गया था. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कौन से सैमसंग स्मार्टफोन में इस सेंसर को सबसे पहले दिया जाएगा. लेकिन टिप्सटर Ice Universe का दावा है कि इस सेंसर को सैमसंग द्वारा नए गैलेक्सी A सीरीज फोन में सितंबर या अक्टूबर के महीने में दिया जाएगा.
टिप्सटर ने अपने ट्वीट में ये लिखा है कि रेडमी भी 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन इसी महीने लॉन्च करेगा. वहीं सैमसंग ने भी 64MP A सीरीज के फोन को लॉन्च करने की योजना को फिर से शुरू किया है. ऐसे में समझा जा सकता है कि सैमसंग ने शुरुआत में 64MP कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने का प्लान ड्रॉप कर दिया होगा. लेकिन जैसे ही कंपनी ने देखा कि रेडमी और रियलमी जैसी प्रतिद्वंदी कंपनियां इसे लेकर काफी माहौल बना रही है, तब कंपनी ने इस प्रोजेक्ट पर फिर से काम करना शुरू किया होगा. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि कौन सी कंपनी सबसे पहले 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.
मई के महीने में एक और रिपोर्ट सार्वजनिक हुई थी उसके मुताबिक 64MP कैमरे वाला सैमसंग का पहला स्मार्टफोन Galaxy A70S होगा. ये स्मार्टफोन मौजूदा Galaxy A70 का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा. आपको बता दें रियलमी नई दिल्ली में 8 अगस्त को अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में दिए जाने वाले क्वॉड-कैमरा सेटअप टेक्नोलॉजी को पेश करेगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा. इसी तरह शाओमी के रेडमी ब्रांड द्वारा भी ऐसा ही एक स्मार्टफोन चीन में जल्द लॉन्च किया जाना है.