Advertisement

इंसानों की तरह AI बेस्ड असिस्टेंट NEON लॉन्च कर रहा है सैमसंग

क्या  Bixby को रिप्लेस करेगा सैमसंग का नया Neon AI? CES 2020 के दौरान सैमसंग इसे लॉन्च करने की तैयारी में है. 

NEON NEON
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

  • Bixby के बाद एक बार फिर से सैमसंग ला रहा है AI.
  • कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान होगा लॉन्च.

स्मार्टफोन में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस बेस्ट वर्चुअल असिस्टेंट के मामले में सैमसंग अब तक कुछ खास नहीं कर पाया है. Bixby के साथ कंपनी ने गेम चेंज करने की पुरजोर कोशिश जरूर की, लेकिन वैसी सफलता नहीं मिली. खास कर भारत में इसे ट्रैक्शन नहीं मिला. गूगल असिस्टेंट और अलेक्सा को छोड़ कर दूसरे AI बेस्ड असिस्टेंट फिसड्डी ही साबित हुए हैं.

Advertisement

साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung अगले महीने CES 2020 के दौरान एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे Neon कहा जाएगा और ये हिंदी में भी उपलब्ध होगा.  

AI बेस्ड इस प्रोडक्ट को सैमसंग टेक्नॉलजी और एडवांस्ड रिसर्च लैब्स (Star labs) मिल कर तैयार कर रहे हैं. 2017 में कंपनी ने Bixby लॉन्च किया था और इसे अब सैमसंग के स्मार्टफोन्स में बतौर वर्चुअल असिस्टेंट दिया जाता है.  

सैमसंग ने फिलहाल Neon के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन STAR Labs, जो कंपनी सैमसंग के साथ मिल कर इसे डेवेलप कर रही है इसने टीजर जारी किया है. Neon.life नाम से नई वेबसाइट भी बनाई गई है और सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़ी जानकारियां शेयर की गई हैं.

अब तक Neon के बारे में जिनतनी जानकारियां सामने आई हैं उनके मुताबिक ये ह्यूमन टच वाला AI बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट होगा जिसमें हिंदी सहित कई लैंग्वेज का सपोर्ट दिया जाएगा.  

Advertisement

STAR Labs के प्रेसिडेंट और सीईओ प्रनव मिस्त्री भारतीय मूल के हैं.  मिस्त्री ने एक ट्वीट में लिखा है, 'क्या आप कभी Artificial NEON से मिले हैं'.  दावा किया जा रहा है Neon के तहत यूजर्स को ह्यूमन लेवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक्स्पीरिएंस दिया जाएगा.

अभी तक ये साफ नहीं है कि ये किसी रोबॉट की तरह होगा या फिर कंपनी इसे Bixby के रिप्लेसमेंट के तौर पर ला रही है.  मुमकिन है कंपनी स्मार्ट स्पीकर्स के लिए Neon को ला सकती है.  क्योंकि Google Assistant, Alexa और Siri से Bixby को कड़ी टक्कर मिल रही है और एक तरह से ये फ्लॉप हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement