Advertisement

सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दर्ज हुई J5 और J7 2016 की डिटेल

सैमसंग चीन की आधिकारिक वेबसाइट पर Galaxy J5 और Galaxy J7 का नया एडिशन दर्ज किया गया है. कंपनी भारत में भी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है.

Samsung J Series Samsung J Series
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने Galaxy J5 और Galaxy J7 के नए एडिशन पेश किए हैं. दोनों स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दर्ज हैं और फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है.

Galaxy J7 (2016)
5 इंच के इस स्मार्टफोन में फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1.6GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 3,300mAh की है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, एनएफसी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह तीन कलर ऑप्शन- गोल्ड, व्हाइट और पिंक में उपलब्ध होगा.

Galaxy J5 (2016)
इसमें 5.2 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ 1.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम दिया गया है. इसकी बैट्री 3,100mAh की होगी और कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स होंगे. आपको बता दें कि दोनों स्मार्टफोन के चिपसेट मेकर की डिटेल नहीं दी गई है.

गौरतलब है कि कंपनी भारत में 31 मार्च को एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि कंपनी ने फोन की डिटेल जारी नहीं की है. वैसे इसके वीडियो में शाहिद कपूर नजर आ रहे हैं जिससे उम्मीद है कि यह फोन Galaxy J3 का 2016 एडिशन ही होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement