Advertisement

सैमसंग की LED स्क्रीन भारत में लॉन्च, 1 से 3.5 करोड़ है कीमत

सैमसंग ने भारत में 1 करोड़ रुपये से लेकर 3.5 करोड़ रुपये की लागत वाली नई LED स्क्रीन्स को लॉन्च किया है. जानें क्या हैं खूबियां.

Active LED Active LED
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

भारत में होम इंटरटेनमेंट सेक्टर में प्रभावी बदलाव लाने के उद्देश्य से सैमसंग इंडिया ने देश में 'एलईडी फॉर होम' रेंज को लॉन्च किया है. नई होम स्क्रीन रेंज की कीमत 1 करोड़ रुपये से लेकर 3.5 करोड़ रुपये तक रखी गई है. इस सीरीज को 110-इंच (फुल-एचडी), 130-इंच (फुल-एचडी), 220-इंच (अल्ट्रा-एचडी) और 260-इंच (अल्ट्रा-एचडी) को पेश किया गया है.

ग्राहक इन चार ऑप्शन्स में से सेलेक्ट कर सकते हैं. साथ ही कंपनी सैमसंग LED को इसके मॉड्यूलर डिजाइन की वजह से किसी भी शेप और साइज में डिलीवर कर सकती है. इन्हें एक्टिव LED भी नाम दिया गया है. ये अपनी तरह का पहला LED है, जिसे अरबपतियों, वर्किंग प्रोफेशनल्स या ऐसे यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो सुपर प्रीमियम स्क्रीन पर सिनेमैटिक एक्सपीरियंस चाहते हैं.

Advertisement

सैमसंग LED फॉर होम्स में HDR पिक्चर रिफाइनमेंट टेक्नोलॉजी दी गई है जो ट्रू-टू-लाइफ इमेज और क्लियर विजिबिलिटी ऑफर करती है. कंपनी का दावा है कि इससे सराउंड में मौजूद एंबियंट लाइट में भी इमेज को कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.  

कंपनी ने जानकारी दी है कि Active LED में की मेंटेनेंस काफी कम है और इसे लंबे समय तक चलाया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इसे 100,000 घंटों तक चलाया जा सकता है. साथ ही प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसके मॉड्यूलर डिजाइन की वजह से इसे किसी भी यूनिक होम सेटिंग में फिट किया जा सकता है. यूजर्स अपने इच्छानुसार किसी भी लोकेशन पर इसकी स्क्रीन साइज को कस्टमाइज कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement