Advertisement

दो डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Samsung W2019

सैमसंग ने हाल ही में फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन का ऐलान किया है. आप उस स्मार्टफोन के साथ कन्फ्यूज न हों, क्योंकि ये स्मार्टफोन कंपनी हर साल लॉन्च करती है और इसमें दो डिस्प्ले होते हैं और यह फ्लिप फोन है. कंपनी का प्रीमियम फोन जो काफी महंगा होता है.

W2019 W2019
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी कंपनी सैमसंग ने प्रीमियम फ्लिप स्मार्टफोन W2019 लॉन्च कर दिया है. इस हाई एंड क्लैमशेल स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स – गोल्ड एक्सट्रीम एडिशन और प्लैटिनम गोल्डेन कॉलेक्टर एडिशन में लॉन्च किया गया है.

इस स्मार्टफोन का डिजाइन इसके पिछले W सीरीज स्मार्टफोन जैसा ही है. इसमें प्रीमियम मेटेरियल यूज कियाजाता है जिनमें डायमंड कट एल्यूमिनियम ग्लास शामिल है. इसमें एक T9 फिजिकल कीबोर्ड दिया गया है.

Advertisement

यह स्मार्टफोन Android 8.1 Oreo आधारित सैमसंग के कस्टम ओएस पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 4.2 इंच की दो फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है. इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दिया गया है.

फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. दोनों लेंस 12 मेगापिक्सल के हैं. एक टेलीफोटो लेंस है जिससे 2X ऑप्टिकल जूम का भी ऑप्शन मिलेगा. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इस स्मार्टफोन के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दियागया है. इसकी बैटरी 3070mAh की है. W2019 में 6GB रैम के साथ दो इंटरनल मेमोरी वेरिएंट्स – 128GB और 256GB हैं. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप इन्हें बढ़ा सकते हैं. इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्चुअल असिस्टेंट बिक्सबी के लिए एक डेडिकेटेड बटन दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 3.5mm जैक नहीं दिया है यानी हेडफोन जैक नहीं है. 

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 280 घंटे की स्टैंडबाइ बैकअप दे सकती है. फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं है. आपको बता दें सैमसंग भारत में W सीरीज का फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करती है और इस स्मार्टफोन के भारत आने की भी उम्मीद कम है. क्योंकि ये प्रीमियम स्मार्टफोन महंगा होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement