Advertisement

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया Galaxy Note 8 का नया वेरिएंट

Galaxy Note 8 दूसरे ट्रेडिशनल स्मार्टफोन्स से अलग है, क्योंकि यह प्रोडक्टविटी फोकस्ड है. इसमें एस पेन दिया गया है जिसे कई फंक्शनल्स एनेबल होते हैं.

Galaxy Note 8 Galaxy Note 8
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

सैमसंग ने भारत में अपने बेस्ट सेलिंग फ्लैगशिप Galaxy Note 8 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. नया वेरिएंट ऑर्किड ग्रे कलर में उपलब्ध होगा और इसे आप 67,900 रुपये में खरीद सकते हैं. रीटेल स्टोर्स पर इसके साथ 10,000 रुपये तक का एडिशनल कैशबैक पेटीएम के द्वारा दिया जाएगा.  

Galaxy Note 8 दूसरे ट्रेडिशनल स्मार्टफोन्स से अलग है, क्योंकि यह प्रोडक्टविटी फोकस्ड है. इसमें एस पेन दिया गया है जिसे कई फंक्शनल्स एनेबल होते हैं.

Advertisement

सैमसंग इंडिया मोबाइल बिजनेस के जनरल मैनेजर अदित्य बब्बर ने कहा है, ‘Galaxy Note 8 में शानदरा इनफिनिटी डिस्प्ले, बेहतर एस पेन और ट्रू टोन डुअल कैमरा है जो कस्टमर्स को लुभाता है. नया क्लासी ऑर्किड ग्रे कलर कस्टमर्स को Galaxy Note 8 खरीदने और उन्हें पर्सनल स्टाइल ऐक्सप्रेस करने क वजह देगा.  

Galaxy Note 8 का यह नया वेरिएंट भारतीय बाजार में 17 अप्रैल से उपलब्ध है. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन के हार्डवेयर और दूसरे फीचर में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं और स्पेसिफिकेशन्स Galaxy Note 8 के स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसे ही हैं.

Galaxy Note 8 रिव्यू

यहां क्लिक करके आप इस स्मार्टफोन का रिव्यू पढ़ सकते हैं.

परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फैबलेट आम यूज के लिए तो ही है, लेकिन इससे ज्यादा यह प्रोडक्टिविटी के लिए भी है. इसके जरिए आप कई ऐसी चीजें कर सकते हैं जो शायद दूसरे स्मार्टफोन के लिए संभव नहीं हैं. इसमें Exynos 9 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो सैमसंग का अपना है. यह प्रोसेसर क्वॉल्कैम स्नैपड्रैगन के लेटेस्ट वर्जन के बराबर ही है. इसमें 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप बढ़ा सकते हैं

Advertisement

इसकी स्क्रीन 6.3 इंच की है यानी iPhone 7 Plus काफी ज्यादा, लेकिन अगर फोन को iPhone 7 Plus के साथ रखेंगे तो यह ज्यादा बड़ा नहीं लगता. ऐसा इसलिए क्योंकि स्क्रीन की ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:5:9 है. इसमें सुपर AMOLED के साथ 3K QHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोलुशन 2960X1,440.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement