Advertisement

32-inch की स्मार्ट LED TV 4,999 रु. में, जानिए 10 बड़ी बातें

SAMY Informatics ने भारत में 32 इंच की स्मार्ट एलईडी टीवी लॉन्च की है. कंपनी का दावा है कि यह एंड्रॉयड बेस्ड है, लेकिन यह साफ नहीं है कि कस्टम ओएस है या एंड्रॉयड पर ही चलता है. हमने SAMY Informatics के फाउंडर और डायरेक्टर अविनाश मेहता से बात की है.

SAMY TV SAMY TV
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

भारतीय स्टार्टअप Samy Informatics ने भारत 32 इंच की स्मार्ट एलईडी टीवी लॉन्च की है. इसकी कीमत ही इसकी खासियत है. 4,999 रुपये इसकी कीमत है, लेकिन आपको जीएसटी और डिलीवरी चार्ज अलग से देने होंगे. हमने इस कंपनी के  फाउंडर डायरेक्टर अविनश मेहता से खास बातचीत की है. यहां 10 प्वॉइंट्स में आप इस टीवी के बारे में सब कुछ जान सकते हैं.

Advertisement

1.    अविनाश कुमार कहते हैं, ‘आप इसे बिना आधार के नहीं खरीद सकते हैं और इसे खरीदने के लिए आपको ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि हमने पाया है कि लोग इसे खरीदकर डिस्मेंटल करके इसका पार्ट्स बेच देते हैं’

2.    यह टीवी आपके घर तक डिलिवर होगा और यह ऑफलाइन नहीं मिलेगा. कंपनी के डायरेक्टर ने कहा है कि यह पूरी तरह से कैश ऑन डिलिवरी है. यानी आपके घर पर टीवी इंस्टॉल कर दिया जाएगा तब ही इसके लिए आपको पैसे देने हैं.

3.    यह कंपनी लगभग तीन साल से मार्केट में है और दूसरी टीवी बेच रही है. अब 32 इंच का टीवी पेश किया गया है.

4.    अविनाश कुमार ने बताया है कि कंपनी टीवी में दिखाए गए विज्ञापन से पैसे कमाती है. टीवी ऑन करने पर आपको कुछ प्रचार दिखेंगे. हालांकि आप इन्हें स्किप भी कर सकेंगे. 

Advertisement

5.    कंपनी के मुताबिक इसके साथ तीन साल की वॉरंटी मिलती है. ये ऑनसाइट वॉरंटी है और एक साल तक सर्विस फ्री होगी. अगले दो साल टीवी सर्विस के पैसे लिए जाएंगे. इसे आपको कहीं ले जाने की जरूरत नहीं होगी.

6.    हमने अविनाश कुमार से रिंगिंग बेल्स द्वारा किए गए Freedom 251 के फ्रॉड के बारे में पूछा. उन्होंने कहा है, ‘हम मार्केट में 2 साल से टीवी बेच रहे हैं. कस्टमर्स फीडबैक भी देते हैं. हमारे पेज पर टीवी के साथ कस्टमर्स की फोटो भी है. हम टीवी बेचते वक्त कस्टमर्स से पूछकर टीवी के साथ उनकी तस्वीर लेते हैं और उसे अपने पेज पर अपडेट करते हैं. अगर कस्टमर्स चाहते हैं तो हम उनका कॉन्टैक्ट भी डालते हैं’

7.    यह टीवी फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर मिलेगी. कंपनी के मुताबिक लिमिटेड स्टॉक होने की वजह से जो पहले बुक करेगा उसे पहले टीवी मिलेगा. कंपनी के को-फाउंडर ने यह भी कहा है कि वो दो साल पहले मीडिया में इसलिए नहीं आए थे, क्योंकि लोगों को लगेगा कि ये फ्रॉड कर रहे हैं और 2 साल तक टीवी की बिक्री करते रहें ह. इस बार नया टीवी वेरिएंट लॉन्च किया गया है.

8.    32 इंच की इस टीवी में 512MB रैम और 4GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. साउंड आउटपाउट 20W का है और इसमें SRS Dolby Digital भी है. दूसरे स्मार्ट टीवी की तरह ही इसे भी आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं.

Advertisement

9.    इस टीवी में 2 यूएसबी पोर्ट, दो एचडीएमआई पोर्ट और वीजीए पोर्ट दिए गए हैं. इसे आप एचडीएमआई केबल से कनेक्ट करके भी स्क्रीन कास्ट कर सकते हैं.

10.    इस टीवी को खरीदने के लिए जिस ऐप की जरूरत है वो अभी सिर्फ गूगल प्ले स्टोर पर ही उपलब्ध है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement