Advertisement

सनाया ईरानी ने अपने ब्‍वॉयफ्रेंड से की सगाई, अगले महीने होगी शादी!

'इस प्‍यार को क्‍या नाम दूं' सीरियल की लीड एक्‍ट्रेस सनाया ईरानी ने अपने ब्‍वॉयफ्रेंड मोहित सहगल के साथ सगाई कर ली है. ये दोनों पिछले पांच सालों से डेटिंग कर रहे थे.

सनाया ईरानी और मोहित स‍हगल सनाया ईरानी और मोहित स‍हगल
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

'इस प्‍यार को क्‍या नाम दूं' सीरियल की लीड एक्‍ट्रेस सनाया ईरानी ने अपने ब्‍वॉय फ्रेंड मोहित सहगल के साथ सगाई कर ली है. ये दोनों पिछले पांच सालों से डेटिंग कर रहे थे. यह दोनों सीरियल 'मिले जब हम तुम' के सेट पर मिले थे. इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था.

हालांकि अब तक दोनों ने अपनी शादी के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन खबरों के अनुसार गोवा में 25 जनवरी 2016 को दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इस कपल की सगाई की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement

छोटे पर्दे के धारावाहिक 'मिले जब हम तुम' में गुंजन (सनाया) और सम्राट (मोहित) के किरदारों को दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए थे. सनाया ने टीवी शो 'रंग रसिया' में पार्वती का किरदार निभाकर काफी पॉपुलेरिटी बटोरी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement