Advertisement

कर्नाटक: पांच करोड़ का लाल चंदन जब्त, मुख्य तस्कर फरार

कर्नाटक के बेलागावी से करीब 60 किलोमीटर दूर एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर 10 टन लाल चंदन बरामद किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त चंदन की कीमत पांच करोड़ रुपये आंकी की गई है.

aajtak.in
  • बेलागावी,
  • 23 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

कर्नाटक के बेलागावी से करीब 60 किलोमीटर दूर एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर 10 टन लाल चंदन बरामद किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त चंदन की कीमत पांच करोड़ रुपये आंकी की गई है.

पुलिस अधीक्षक रविकांत गौड़ा ने बताया कि पुलिस ने पहले से मिली सूचना के आधार पर एक लॉरी और दो कारों को रोका और चंदन बरामद किया गया. यह चंदन हरियाणा ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि लॉरी के चालक गुरमीत सिंह और तीन अन्य लोगों यूसुफ मसूद, राशिद अब्बास और मोहम्मद शरीफ हुसैन को पकड़ लिया गया है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि मुख्य आरोपी कार में सवार था और वह मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश अभि‍यान चला रही है.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement