Advertisement

लवमेकिंग सीन के चलते संगीता बिजलानी ने छोड़ी कमबैक फिल्म 'शब'

करीब दो दशकों बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही संगीता बिजलानी ने कमबैक फिल्म से नाता तोड़ लिया है.

कमबैक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थीं संगीता कमबैक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थीं संगीता
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 जून 2014,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

करीब दो दशकों बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही संगीता बिजलानी ने कमबैक फिल्म से नाता तोड़ लिया है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से यह खबर मिली है. किसी जमाने में बड़े पर्दे पर अपने हुस्न के जलवे बिखेरने वाली संगीता को अंतरंग दृश्य शूट करने में परेशानी हो रही थी. लिहाजा उन्होंने फिल्म से खुद को अलग कर लिया.
पढ़ें: 19 साल बाद न्‍यूकमर जैसा महसूस कर रही हूं: संगीता बिजलानी

Advertisement

फिल्म की शूटिंग से पहले एक वर्कशॉप चलाई जा रही थी. उसी दौरान संगीता बिजलानी ने स्क्रिप्ट में मौजूद इन सीन को लेकर अपनी परेशानी शेयर की थी. फिल्म के डायरेक्टर ओनिर स्क्रिप्ट से समझौता नहीं करना चाहते थे. ओनिर ने कहा. 'मैंने संगीता बिजलानी को एक फैशन शो के दौरान देखा था. जिस तरह उन्होंने खुद को संवारा था, वह मुझे काफी अच्छा लगा. कुछ महीनों पहले मैंने इस रोल के लिए उनसे बात की थी. मुझे लगा कि वह एक फैशन डीवा के रोल के लिए फिट हैं. लेकिन इससे पहले की फिल्म की शूटिंग शुरू होती, संगीता ने बोल्ड सीन करने से साफ इंकार कर दिया. ये सीन स्क्रिप्ट के लिए अहम थे. उम्मीद है कि हमें कोई ऐसी एक्ट्रेस मिले जो इस रोल के साथ न्याय कर सके'. फिल्म 'शब' को 'एंटीक्लॉक फिल्म्स' के बैनर तले ओनिर, संजय सुरी और मोहन मुलवानी प्रोड्यूज कर रहे हैं.

Advertisement

1997 में एक्टिंग छोड़ने से पहले संगीता ने 'त्रिदेव', 'जुर्म' और 'बंटवारा' फिल्मों में काम किया था.

पढ़ें: फिर करीब आ रहे हैं सलमान खान और संगीता बिजलानी 

देखें: सलमान मेहरबान, संगीता कद्रदान!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement