Advertisement

सानिया-हिंगिस की जोड़ी का जलवा जारी, जीता ब्रिस्बेन इंटरनेशनल कप

महिला डबल्स में दुनिया की नंबर 1 जोड़ी सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस ने साल 2016 की शानदार शुरुआत की है. उन्होंने लगातार 26 वीं जीत दर्ज करते हुए ब्रिसबेन इंटरनेशनल खिताब अपने नाम कर लिया है.

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
आदर्श शुक्ला/BHASHA
  • ब्रिस्बेन,
  • 09 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST

महिला डबल्स में दुनिया की नंबर 1 जोड़ी सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस ने साल 2016 की शानदार शुरुआत की है. उन्होंने ब्रिसबेन इंटरनेशनल खिताब अपने नाम कर लिया है. खिताबी मुकाबले में सानिया और हिंगिस ने एंजेलिक केरबर और आंद्रिया पेटकोविच की जर्मन जोड़ी को 7-5, 6-1 से हराया.

इस जीत के साथ विश्व नंबर 1 इस जोड़ी ने इसी महीने होने वाले साल के पहले ग्रैंड स्लैम ख़िताब ऑस्ट्रेलियन ओपन की दावेदारी पेश कर दी है. इस जोड़ी की ये लगातार 26वीं जीत है. पिछले साल इस जोड़ी ने 5 खिताब अपने नाम किए थे और इस साल भी जीत के साथ धमाकेदार शुरुआत हो गई है. सानिया मिर्जा फिलहाल डबल्स रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement