Advertisement

IPTL में चमकीं सानिया, जानिए क्‍यों हैं खास...

सानिया मिर्जा किसी परिचय की मोहताज नही हैं. वे टेनिस जगत का मशहूर नाम बन चुकी हैं. देश का नाम रौशन करने वाली सानिया की शुरुआत से अब तक की कहानी जानिए...

सानिया मिर्जा सानिया मिर्जा
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 04 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग यानी IPTL में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्‍ना ने मिश्रित युगल में येलेना यांकोचिच और ज्‍यां जूलियन रोजर को हरा दिया है. सानिया की यह पहली सफलता नहीं है. वे बचपन से सफलता का स्‍वाद चखती आई हैं. जानिए उनसे जुड़ी खास बातें...

सानिया का जन्‍म 15 नवंबर 1986 को मुंबई में हुआ.

सानिया ने 6 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था.

Advertisement

8 बातें जो हर कपल को सानिया मिर्जा और शोएब मलिक से सीखनी चाहिए...

हैदराबाद में स्‍कूलिंग पूरी क‍रने के बाद उन्‍होंने सेंट मैरी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. फिर चेन्‍न्‍ई की MGR एजुकेशनल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी से 'डॉक्‍टर ऑफ लेटर' की ऑनर्स डिग्री ली.

टेनिस करियर की शुरुआत उन्होंने 1999 में विश्व जूनियर टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर की. इसके बाद उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया.

देखिए सानिया मिर्जा की निजी तस्वीरें...

2005 टाइम मैग्‍जीन ने सानिया को 50 बेस्‍ट एशियन लिस्‍ट में शामिल किया गया था.

उन्‍हें अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री मिल चुका है.

आखि‍र क्या है ऐसा जो सानिया मिर्जा को 'सनसनी' बनाता है...

उन्‍होंने 4 बड़े डबल्‍स टूर्नामेंट टाइटल्‍स जीतकर देश का नाम रौशन किया है. ये हैं-2009 ऑस्‍ट्रेलियन ओपन, 2012 का फ्रेंच ओपन, 2014 का यूएस ओपन और डब्‍ल्‍यूटीए 2014 फाइनल्‍स.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement