Advertisement

मियामी ओपन: फाइनल में सानिया-हिंगिस की जोड़ी

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने तीमिया बाबोस और क्रिस्टीना म्लादेनोविच की जोड़ी को हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के फाइनल में जगह बनाते हुए लगातार दूसरे खिताबी की ओर कदम बढ़ाए.

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने तीमिया बाबोस और क्रिस्टीना म्लादेनोविच की जोड़ी को हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के फाइनल में जगह बनाते हुए लगातार दूसरे खिताबी की ओर कदम बढ़ाए.

भारत और स्विट्जरलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने इस डब्ल्यूटीए प्रीमियर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सातवीं वरीय जोड़ी को 6-2, 6-4 से हराया. फाइनल में सानिया और हिंगिस का सामना एकाटेरिना मकारोवा और एलेन वेसनीना की जोड़ी से होगा जिन्हें दो हफ्ते पहले उन्होंने बीएनपी परिबास ओपन के फाइनल में हराया था.

Advertisement

मकारोवा और वेसनीना की दूसरी वरीय जोड़ी ने एक अन्य सेमीफाइनल में आंद्रिया हलावाकोवा और लूसी हरादेका की नौवीं वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से बाहर का रास्ता दिखाया.

यह पूछने पर कि मकारोवा और वेसनीना को दोबारा हराने के लिए क्या करना होगा, सानिया ने कहा, 'वही जो हमने पिछले हफ्ते किया था.' सानिया ने मैच के बाद कहा, 'अब हमें पता है कि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ जोडि़यों को हरा सकते हैं क्योंकि वे भी चैम्पियन हैं. हम अब भी एक दूसरे के साथ खेलना सीख रहे हैं इसलिए इस तरह की कड़ी टीमों के खिलाफ खेलना अच्छा है.'

इनपुट-IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement