Advertisement

सानिया से परिणीति की 'चेस्ट' बॉन्डिंग, मिर्जा की बायोपिक में आ सकती हैं नजर

परिण‍ीति चोपड़ा यूं तो अपने इंटरव्यूज में चुप रहती हैं. लेकिन एक शो पर जब बोलीं, तो एक के बाद एक राज खोलती चली गईं. इसमें सानिया मिर्जा से उनकी दोस्ती को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है...

Sania Mirza and Parineeti Chopra Sania Mirza and Parineeti Chopra
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

परिणीति चोपड़ा और सानिया मिर्जा अच्छी दोस्ती हैं. परिणीति चोपड़ा हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' में शामिल हुईं. इस दौरान परिणीति ने अपने और सानिया के बीच एक अजीब समानता बताई है. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें सानिया के बायोपिक में उनका किरदार क्यों निभाना चाहिए तो परिणीति ने जवाब दिया कि उनकी और सानिया की शारीरिक बनावट एक जैसी है. इस सबके पीछे एक लंबी कहानी है.

Advertisement

परिणीति ने इससे जुड़ा हुआ एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा, 'मुझे याद आता है कि सानिया यूएस ओपन खेल रही थीं और उन्होंसने मुझे आधी रात को करीब 2-3 बजे फोन किया और कहा, 'हाय, मैं सानिया मिर्जा हूं, मैं सिर्फ यह कहना चाहती कि मैंने कल एक इंटरव्यू दिया, जिसमें मैंने तुम्हारा नाम लिया है. यह अब हर जगह छप गया है और यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं तुम्हें बता दूं कि ऐसा क्यों हुआ.' दरअसल, इंटरव्यू में सानिया ने कहा था कि वह चाहती हैं उन पर अगर बायोपिक बने तो परिणीति चोपड़ा उनका किरदार निभाएं.

परिणीति चोपड़ा ने शो में बताया, 'मैंने उससे कहा कि यह बहुत अच्छा है कि आपने बायोपिक के लिए मेरा नाम लिया. सानिया ने परिणीति से कहा कि तुम मेरी तरह दिखती हो और तुम्हारी और मेरी शारीरिक बनावट भी एक जैसी है. खासतौर पर चेस्ट एरिया में. मुझे लगता है कि तुम सबसे ज्यादा मेरे जैसे मिजाज की दिखती हो. मैंने उसे धन्यवाद दिया. उसी समय से हम दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. परिणीति चोपड़ा और सानिया मिर्जा के बीच और भी कई समानताएं हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement