
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के लिए टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी झाड़ू थाम ली है. उन्होंने हैदराबाद में दोस्तों के साथ साफ-सफाई की और इसके लिए शाहरुख खान समेत अलग-अलग क्षेत्र की आठ नामी हस्तियों को नॉमिनेट भी किया.
गौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान के लिए सानिया मिर्जा को उद्योगपति अनिल अंबानी ने नॉमिनेट किया था. यूट्यूब चैनल 'इंक टू चेंज' से यह वीडियो अपलोड किया गया है. इसमें सानिया अपनी टीम के साथ सड़क किनारे सफाई करती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में 'एकला चलो रे' गाना बज रहा है.
सानिया ने सफाई अभियान के लिए इन्हें किया है नॉमिनेट
दीपिका पल्लीकल: स्क्वॉश खिलाड़ी, क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की मंगेतर
सोमदेव वर्मन: देश के शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों में से एक
रितेश देशमुख: बॉलीवुड अभिनेता
साजिद खान: फिल्ममेकर
केटी रामाराव: तेलंगाना के मंत्री, TRS नेता
पीवी सिंधू: युवा बैडमिंटन खिलाड़ी
अभिनव बिंद्रा: शूटिंग चैंपियन, ओलंपिक पदक विजेता