Advertisement

सानिया मिर्जा, सायना नेहवाल को पद्मभूषण और दीपिका कुमारी को मिला पद्मश्री

साल 2016 के लिए घोषित हुए पद्म पुरस्कारों में देश की शीर्ष महिला खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाया है. इस बार टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को पद्मभूषण तथा तीरंदाज दीपिका कुमारी को पद्मश्री के लिए चुना गया है.

सानिया, सायना और दीपिका को मिले पद्म पुरस्कार सानिया, सायना और दीपिका को मिले पद्म पुरस्कार
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

साल 2016 के लिए घोषित हुए पद्म पुरस्कारों में देश की शीर्ष महिला खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाया है. इस बार टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को पद्मभूषण तथा तीरंदाज दीपिका कुमारी को पद्मश्री के लिए चुना गया है.

नंबर वन सानिया मिर्जा
पद्म पुरस्कारों के लिए चुनी गई इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले साल अपने-अपने खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का गौरव बढ़ाया. सानिया ने साल 2015 में अपने अबतक के करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म दिखाते हुए स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर दो ग्रैंडस्लैम सहित कुल 10 खिताब जीते. कोर्ट में किए गए इस शानदार प्रदर्शन ने सानिया को WTA डबल्स रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा दिया. सानिया अभी मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग ले रही है जहां उन्होंने हिंगिस के साथ मिलकर वीमेन्स डबल्स के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement

सायना ने लगाए जबरदस्त स्मैश
देश की टॉप बैडमिंटन प्लेयर और पूर्व विश्व नंबर एक सायना नेहवाल ने भी साल 2015 में बेहतरीन खेल दिखाया. सायना ने पिछले साल ऑल इंग्लैंड और वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के साथ इंडिया ओपन सुपर सीरीज और सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड के खिताब जीते.

दीपिका कुमारी के सटीक निशाने
तीरंदाज दीपिका ने तीरंदाजी वर्ल्ड कप फाइनल में रजत पदक तथा वर्ल्ड कप के दूसरे चरण और एशियाई टीम चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीते. इक्कीस वर्षीय दीपिका ने लक्ष्मीरानी मांझी और रिमी बुरुली के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में टीम स्पर्धा का रजत पदक भी जीता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement