
जब से देश में लॉकडाउन लगा है हर कोई अपना मन बहलाने के लिए कुछ ना कुछ कर रहा है. लोग अपने घरों में बंद हैं और ऐसे में समय बिताने के लिए सफाई से लेकर खाना पकाना और घर के बाकी काम तक सबकुछ कर रहे हैं.
ऐसे में बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स भी अपने घरों पर काम करने और खाना पकाने में लगे हुए हैं. हाल ही में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी कुकिंग और खाने की फोटोज शेयर कीं. लेकिन लगता है कि टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को स्टार्स की ये हरकत अच्छी नहीं लगी हैं.
नाराज सानिया ने कहा...
सानिया ने ट्वीट कर सभी को फटकार लगाई. उन्होंने लिखा, ‘हम अभी तक कुकिंग के वीडियो और खाने की फोटो शेयर करते नहीं थक रहे हैं? कम से कम सोचो इस बारे में- यहां हजारों लोग हैं, खासकर हमारी ओर जो भूख से मर रहे हैं और एक समय का खाना जुटाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं.’
बता दें कि मलाइका अरोड़ा से लेकर, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण संग अन्य कई सेलेब्रिटीज ने अपनी कुकिंग करते हुए या फिर कुछ बढ़िया खाते-पीते हुए बहुत से वीडियो और फोटो शेयर किए हैं.
लॉकडाउन में भी डांस सीख रहीं माधुरी, वीडियो कॉल पर ले रहीं क्लासेजनेटफ्लिक्स ने बढ़ाया मदद का हाथ, जरूरतमंदों के लिए दिए 7.5 करोड़ रुपये
कोरोना वायरस के चलते 21 दिन का लॉकडाउन देशभर में लगाया गया है. इसकी वजह से कई दिहाड़ी मजदूरों के पास काम नहीं है और उनके भूखे रहने की नौबत आ गई है. ऐसे में सरकार संग देश की जनता और बॉलीवुड सेलेब्स पैसे और खाना दान कर रहे हैं, जिससे मजदूरों की मदद हो सके.