Advertisement

संजना संघी ने सुशांत संग फिल्म दिल बेचारा से शेयर की फोटो, लिखा खास नोट

संजना संघी ने दिल बेचारा की एक नई तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर फिल्म के शूट‍िंग लोकेशन जमशेदपुर की है. फिल्म के इस सीन में सुशांत स्पोर्ट्स जर्सी पहने मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. वहीं संजना यलो टॉप में मुस्कुराती देखी जा सकती हैं.

सुशांत सिंह राजपूत-संजना संघी सुशांत सिंह राजपूत-संजना संघी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 05 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

संजना संघी ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए दिल बेचारा फिल्म का एक सीन शेयर क‍िया है. इसी के साथ संजना ने सुशांत के साथ बिताए पलों को और उनकी बातों को भी याद क‍िया है. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में उन बातों को भी साझा क‍िया है जिन्हें वे मिस करती हैं.

संजना ने लिखा- 'ओए? तुम्हारे गंदे जोक्स पर मुझे तब तक हंसना है जब तक क‍ि मेरे पेट में दर्द नहीं हो जाता. हैम एंड चीज ऑमलेट खाने में और चाय पीने में तुम्हारे साथ कंपटीशन लगानी है. स्क्र‍िप्ट को लेकर बहस करनी है क‍ि किसकी स्क्र‍िप्ट ज्यादा फट चुकी है क्योंकि हम अंतहीन काम करते थे. तुम्हारी स्फूर्ति के साथ खुद को भी खड़े रखना है जब तुम कहते थे- चल ना थोड़ा डांस करते हैं, वो भी किसी टफ सीन के बीच. युवल नोआ हरारी और फ्रयूड की किताबों पर हमारी सोच को लेकर बहस करनी है.'.

Advertisement

यह तस्वीर फिल्म के शूट‍िंग लोकेशन जमशेदपुर की है. फिल्म के इस नए स्ट‍िल में सुशांत स्पोर्ट्स जर्सी पहने मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. वहीं संजना यलो टॉप में मुस्कुराती देखी जा सकती हैं. उनके नाक में ऑक्सीजन ट्यूब भी लगा हुआ है. दोनों की यह तस्वीर काफी शानदार है.

नेपोटिज्म को लेकर तापसी पन्नू पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं-शर्म आनी चाहिए

रिद्धिमा कपूर के पति भरत ने किया प्लाज्मा डोनेट, नीतू बोलीं-तुम पर गर्व है

संजना ने भी दिया था पुलिस को बयान

इससे पहले भी संजना ने सुशांत के साथ फिल्म के स्ट‍िल्स शेयर क‍िए हैं. पिछली बार उन्होंने सुशांत को मिस करते हुए अपने पोस्ट में लिखा था 'जो भी यह कहता है क‍ि वक्त सभी जख्म भर देता है वो झूठ कहता है'. एक्टर की मौत पर उन्होंने नम आंखों से एक वीड‍ियो भी शेयर किया कर अपना दुख व्यक्त किया था. बता दें सुशांत की आत्महत्या को लेकर उनके सभी करीबियों से पूछताछ की गई. संजना संघी ने भी बांद्रा पुलिस में अपना बयान दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement