Advertisement

8 मई को बायोपिक का ट्रेलर रिलीज करना चाहते हैं संजय दत्त, ये है वजह

संजय दत्त चाहते हैं कि उनकी बायोपिक का ट्रेलर 8 मई को रिलीज हो. यह तारीख संजय के लिए बहुत स्पेशल है.

रणबीर कपूर, संजय दत्त रणबीर कपूर, संजय दत्त
स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 16 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

संजय दत्त पर बन रही बायोपिक का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं और फिल्म के सेट से अक्सर उनकी तस्वीरें लीक होती रहती हैं. लोग जल्द से जल्द इस फिल्म का ट्रेलर देखना चाहते हैं और खबरों माने तो ट्रेलर 8 मई को रिलीज होगी.

DNA की खबर के मुताबिक, 'संजय चाहते हैं कि ट्रेलर 8 मई को आए क्योंकि 8 मई, 1981 को उनकी पहली फिल्म रॉकी रिलीज हुई थी.'

Advertisement

रणबीर चाहते हैं संजय दत्त की बायोपिक में बदलाव, ये है वजह

वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से लिखा है- 'संजय की जिंदगी में रॉकी के लिए खास जगह है. रॉकी सिर्फ उनकी पहली फिल्म ही नहीं थी, बल्कि इसे उनके पिता सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था. फिल्म उनकी मम्मी नरगिस के निधन के 5 दिन बाद रिलीज हुई थी. इन्हीं सब वजहों से संजय चाहते हैं कि बायोपिक का ट्रेलर 8 मई को रिलीज हो.'

'दत्त' नहीं, ये होगा संजय की बायोपिक का नाम!

फिल्म में रणबीर के अलावा अनुष्का शर्मा, मनीशा कोइराला, परेश रावल और विक्की कौशल भी हैं. फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement