Advertisement

संजय दत्त की पहली पत्नी की तस्वीर पर मान्यता का कमेंट, बेटी ने की शेयर

इस फोटो पर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- खूबसूरत. बता दें कि मान्यता अक्सर त्रिशाला की तस्वीरों पर कमेंट करती हैं. त्रिशाला और मान्यता स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं.

मान्यता और त्रिशाला दत्त मान्यता और त्रिशाला दत्त
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वो इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मां और संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा दत्त की अनसीन तस्वीर शेयर की. फोटो देखते-देखते ही वायरल हो गई. फोटो शेयर करते हुए मान्यता ने लिखा- मैं और मां.

कैसी है त्रिशाला और मान्यता की बॉन्डिंग?

Advertisement

इस फोटो पर संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- खूबसूरत. बता दें कि मान्यता अक्सर त्रिशाला की तस्वीरों पर कमेंट करती हैं. त्रिशाला और मान्यता स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. त्रिशाला संग रिलेशन पर मान्यता ने कहा था, "12 साल पहले मैं त्रिशाला के लिए मान्यता आंटी थी, लेकिन आज मां हूं. मुझे उस पर गर्व है. वह हमेशा मुझे मैसेज करती हैं. हम लगातार टच में रहते हैं. मैं बहुत खुश हूं अपनी इस बॉन्डिंगसे. संजू एक सख्त पिता हैं."

बता दें कि ऋचा शर्मा और संजय दत्त की शादी साल 1987 में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुई थी. शादी के महज एक साल बाद ही ऋचा को कैंसर डायग्नोस हुआ था और 10 दिसंबर 1996 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋचा से संजय को एक बेटी भी है. और वो बेटी त्रिशाला है.

Advertisement

सलमान खान संग फार्महाउस पर गर्लफ्रेंड यूलिया, गाय के साथ कर रहीं टाइमपास

ट्रोलिंग के बाद आया सोनू निगम का रिएक्शन, सपोर्ट करने वालों को कहा-शुक्र‍िया

अपने मां के निधन के बाद से त्रिशाला नाना और नानी के साथ अमेरिका में रह रही हैं. ऋचा शर्मा के निधन के बाद संजय दत्त ने रेहा पिल्लई से शादी कर ली थी. हालांकि वो रिश्ता भी ज्यादा वक्त नहीं चला और वर्तमान की बात करें तो संजय मान्यता दत्त के साथ अपने दो बच्चों संग जिंदगी बिता रहे हैं.

गौरतलब है कि साल 2019 त्रिशाला दत्त के लिए काफी इमोशनल रहा. उनके बॉयफ्रेंड की इस साल मौत हो गई. बॉयफ्रेंड के जाने के बाद त्रिशाला काफी टूट गई थीं. त्रिशाला ने खुद को जैसे-तैसे संभाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement