Advertisement

पानीपत के लिए संजय दत्त ने बदल दिया डाइट प्लान, अब खा रहे हैं ये सब

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इस साल कई प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. इनमें से एक अहम प्रोजेक्ट है आशुतोष गोवारिकर की पानीपत. पानीपत में अपने किरदार के लिए संजय दत्त ख़ास तैयारी कर रहे हैं.

संजय दत्त- मान्यता दत्त (PHOTO: इंस्टाग्राम) संजय दत्त- मान्यता दत्त (PHOTO: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इस साल कई शानदार प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. कलंक के बाद इसमें से एक प्रमुख प्रोजेक्ट है आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा "पानीपत". इस फिल्म में अपने किरदार के लिए संजय दत्त जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं. संजय दत्त ने किरदार के पावरफुल इम्पैक्ट के लिए अपना पूरा डाइट प्लान ही बदल दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वे इन द‍िनों खास डाइट फॉलो कर रहे हैं. संजय कार्ब और फैट डाइट लेने से बच रहे हैं. लेकिन खाने में प्रोटीन आइटम जैसे सलाद, च‍िकन और फिश ले रहे हैं. इस स्पेशल डाइट की वजह है, फिल्म में संजय दत्त के हैवी कॉस्ट्यूम. संजय को इन कास्ट्यूम को पहनने के लिए और परफेक्ट द‍िखने के लिए ऐसा करना है. संजय इस स्ट्र‍िक्ट डाइट प्लान के साथ ज‍िम में जमकर पसीने भी बहा रहे हैं.

Advertisement

संजय दत्त का नया रुटीन जानने के बाद इस बात की चर्चा हो रही है कि उनका लुक कैसा होगा. हाल ही में फिल्म में संजय दत्त के किरदार के बारे में यह पता चला कि एक्टर एक अफगान किंग का रोल निभा रहे हैं. इसके ल‍िए संजय दत्त गंजे भी हो गए हैं. कई इवेंट में उनका ये नया लुक नजर भी आया है. किरदार में संजय को कास्ट्यूम और मेकअप पर खास ध्यान देना है. यही वजह है कि किरदार में परफेक्शन लाने के लिए संजू बाबा हर कोश‍िश कर रहे हैं.

संजय दत्त पानीपत के साथ करण जौहर की फिल्म कलंक में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में वे बलराज चौधरी का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में सालों बाद वो किसी फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ दिखेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement