Advertisement

मां नरगिस के जन्मदिन पर संजय दत्त हुए इमोशनल, शेयर किया वीडियो

संजय दत्त हमेशा से ही अपनी मां के बेहद करीब थे. उनके जान का गम संजय को आज भी है. वे कभी भी ये बताने का मौका नहीं छोड़ते कि वो मां को याद कर रहे हैं.

नरगिस और संजय दत्त नरगिस और संजय दत्त
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं में से एक रही नरगिस की आज बर्थ एनिवर्सरी है. नरगिस अपने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक थीं और उन्होंने मदर इंडिया सहित कई बढ़िया फिल्मों में काम किया था. नरगिस, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की मां थीं और उनके जन्म दिवस पर बेटे ने उन्हें याद किया है.

संजय दत्त हमेशा से ही अपनी मां के बेहद करीब थे. उनके जान का गम संजय को आज भी है. वे कभी भी ये बताने का मौका नहीं छोड़ते कि वो मां को याद कर रहे हैं. इस बार भी संजय दत्त ने नरगिस की एक खूबसूरत विडो शेयर की है. इस वीडियो में आप नरगिस को बतौर एक्ट्रेस, पत्नी और मां देख सकते हैं. वीडियो शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मां, मिस यू.'

Advertisement

बता दें कि 25 मई को संजय दत्त के पिता सुनील डट की डेथ एनिवर्सरी थी. उस दिन उन्होंने पिता का वीडियो शेयर कर लिखा था कि उनके होने से संजय को कभी चिंता नहीं करनी पड़ती थी. इसके साथ ही उन्होंने पिता का हमेशा उनका साथ देने के लिए शुक्रिया अदा भी किया था.

महाराष्ट्र सरकार ने दी फिल्मों-टीवी शोज की शूटिंग करने की इजाजत, फॉलो करनी होगी गाइडलाइन्स

बेयोंसे से विल स्मिथ तक, हॉलीवुड में चलता है इन अश्वेत सितारों का जादू

संजय के प्रोजेक्ट्स

बात करें संजय दत्त के प्रोजेक्ट्स की तो वे KGF: चैप्टर 2 में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वे अजय देवगन संग फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया और रणबीर कपूर संग फिल्म शमशेर में भी काम कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement