Advertisement

हाउसफुल 4 में नहीं दिखेंगे संजय दत्त, इस एक्टर ने किया रिप्लेस!

संजय दत्त हाउसफुल 4 में नजर नहीं आएंगे. उन्हें इस एक्टर ने रिप्लेस कर दिया है.

संजय दत्त संजय दत्त
स्वाति पांडे/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 08 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

'हाउसफुल' सीरीज की तीनों फिल्में हिट होने के बाद नाडियाडवाला ग्रैंडसन्स एंटरटेंमेंट ने 'हाउसफुल 4' की घोषणा भी कर दी है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, पूजा हेगड़े हैं. खबरें थीं कि संजय दत्त भी इस फिल्म का अहम हिस्सा होंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं है.

सूत्रों की मानें तो नाना पाटेकर ने फिल्म में संजय दत्त को रिप्लेस कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय से इस फिल्म के लिए बात की जा रही थी, लेकिन उनके साथ बात बन नहीं पाई और उनकी जगह नाना पाटेकर ने ले ली.

Advertisement

हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार पहली बार नजर आएंगे इस एक्ट्रेस के साथ!

फिल्म को साजिद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. शूटिंग लंदन में होगी, जिसके लिए अक्षय और कृति मुंबई से रवाना भी हो गए हैं.

हाउसफुल:

'हाउसफुल' सीरीज की बात करें तो इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'हाउसफुल' 2010 में रिलीज हुई थी, जिसे साजिद खान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अर्जुन रामपाल, चंकी पांडे, दीपिका पादुकोण, लारा दत्ता थे.

हाउसफुल-4 में होंगे बॉबी देओल, 8 साल बाद अक्षय संग आएंगे नजर

हाउसफुल 2:

'हाउसफुल 2' 2012 में रिलीज हुई थी. इसे भी साजिद खान ने ही डायरेक्ट किया था. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जॉन अब्राहम, श्रेयस तलपड़े, असिन, जैकलीन फर्नांडिस, जरीन खान, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, मिथुन चक्रवर्ती जैसी बड़ी स्टार-कास्ट थी.

Advertisement

हाउसफुल 3:

'हाउसफुल 3' 2016 में रिलीज हुई थी, जिसे साजिद-फरहाद ने डायरेक्ट किया था. इसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, लीजा हेडन थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement