Advertisement

बॉलीवुड ने इस अंदाज में कहा संजू वेलकम बैक

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त आखिरकार अपनी कैद की सजा पूरी कर पुणे के पास स्थित यरवदा जेल से 25 फरवरी की सुबह बाहर अा गए हैं.

संजय दत्‍त संजय दत्‍त
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपनी सजा पूरी करने के बाद गुरुवार सुबह महाराष्ट्र की यरवदा जेल से रिहा हो गए हैं. उन्होंने मुंबई सीरियल बम विस्फोट मामले में अपनी बाकी बची 42 महीने की सजा पूरी कर ली है. संजय दत्‍त की रिहाई को लेकर बॉलीवुड में खुशी की लहर है.

शक्‍ति कपूर ने ट्वीट किेया, 'तुम असली रॉकस्‍टार हो, बहुत प्‍यार तुम्‍हें .'

Advertisement

राज कुंद्रा ने ट्व‍ीट किया, 'भाई के लिए बेहद खुश. संजय दत्‍त आखिरकार एक फ्री मैन हैं.'

ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'वेलकम बैक संजय दत्‍त, अब कुछ यादगार फिल्‍में साथ होंगी.'

साजिद खान ने ट्वीट किया, 'परिवार, फैन्‍स, दोस्‍त इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, घर वापसी का वेलकम'

वहीं फिल्‍म 'अलीगढ़' के एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान मनोज वाजपेयी ने कहा, इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं.

राजकुमार राव ने कहा, 'यह बहुत अच्छी खबर है. मैं बहुत खुश हूं कि वह वापस आ रहे हैं. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं. उन्होंने सम्मान के साथ अपनी सजा पूरी की, मानसिक तनाव भी अब खत्म हो गया है. वह अच्छे इंसान हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement