Advertisement

जानें कब रिलीज होगी संजय दत्त की कमबैक फिल्म

ओमंग कुमार की फिल्म 'भूमि' से संजय दत्त की वापसी हो रही है. इस फिल्म का पहला पोस्टर रिजील हो गया है...

संजय दत्त संजय दत्त
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

संजय दत्त की फिल्म 'भूमि' का पहला पोसटर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका पहला लुक पोस्ट किया.

फिल्म की कहानी एक बाप-बेटी के इमोशनल ड्रामा पर आधारित है. फिल्म आने वाले साल 2017 में 4 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म से जुड़ते हुए संजय दत्त ने कहा, 'मुझे ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश थी जो मेरे व्यक्तित्व से काफी अलग हो, साथ ऐसी कहानी जो डिफरेंट होने के साथ साथ पावरफुल भी हो. फिल्म 'भूमि' भी ऐसी ही पिता-बेटी के बीच की एक इमोशनल कहानी है.'

वैसे जेल से अपनी सजा काटकर रिहा हुए संजय दत्त इन दिनों काफी सोच समझकर ही स्क्रिप्ट्स का चयन कर रहे हैं. जिनमें से विधु विनोद चोपड़ा, और सिद्धार्थ आनंद की फिल्मों में वो एक्टिंग कर रहे हैं तो वहीं मराठी और हिंदी की कई फिल्में प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement