Advertisement

सुजॉय घोष की फिल्म 'काबुलीवाला' में नजर आएंगे संजय दत्त?

अभिनेता संजय दत्त अपनी सजा पूरी करने के बाद फिल्म 'काबुलीवाला' में टाइटल रोल निभा सकते हैं. हालांकि अभी तक इस संबंध में उनकी ओर से कोई बयान नहीं आया है लेकिन बॉलीवुड के गलियारे में इसकी चर्चा है.

संजय दत्त (फाइल) संजय दत्त (फाइल)
ब्रजेश मिश्र
  • मुंबई,
  • 10 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

अभिनेता संजय दत्त अपनी सजा पूरी करने के बाद फिल्म 'काबुलीवाला' में टाइटल रोल निभा सकते हैं. हालांकि अभी तक इस संबंध में उनकी ओर से कोई बयान नहीं आया है लेकिन बॉलीवुड के गलियारे में इसकी चर्चा है.

अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' के अनुसार बीते दिनों जब संजय दत्त परोल पर एक महीने के लिए घर आये हुए थे तब फिल्ममेकर सुजॉय घोष ने उनसे मुलाकात की और अपनी 'काबुलीवाला' फिल्म के बारे में जिक्र किया जो साल 1961 में आई काबुलीवाला का मॉडर्न वर्जन होगी. लेकिन अभी तक संजय ने इस फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है. और सुजॉय से कहा कि वो जेल से आने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे.

वैसे खबरों के हिसाब से सुजॉय घोष चाहते थे की अमिताभ बच्चन यह रोल करें लेकिन अमिताभ के पास डेट्स की प्रॉब्लम थी. साल 1961 में बनी 'काबुलीवाला' में लीड रोल में मशहूर एक्टर 'बलराज साहनी' नजर आये थे. सुजॉय घोष ने हाल ही में एक शार्ट फिल्म 'अहल्या ' बनायी थी जिसमें राधिका आप्टे लीड रोल में थी और उसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर काफी सराहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement