Advertisement

'खलनायक रिटर्न्स' में संजय दत्त के किरदार का हुआ खुलासा

संजय दत्त जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करेंगे. संजय दत्त के किरदार का खुलासा हो गया है. इस फिल्म का निर्माण सुभाष घई करेंगे.

संजय दत्त संजय दत्त
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 10 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

दो दशक बाद अभिनेता संजय दत्त 'खलनायक रिटर्न्स' में गैंगस्स्टर बल्लू बलराम के तौर पर लौटेंगे और इसका निर्माण फिल्मकार सुभाष घई करेंगे.

दत्त ने 1993 की एक्शन थ्रिलर खलनायक में बल्लू बलराम का किरदार निभाया था और इसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित तथा जैकी श्रॉफ भी थे. घई निर्देशित यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में थी. घई के मुक्ता आर्ट और संजय दत्त प्रोडक्शंस ने इस साल के अंत तक खलनायक रिटर्न्स के निर्माण के लिए एक समझौता किया है.

Advertisement

घई ने बताया, संजय दत्त बल्लू बलराम का किरदार निभाएंगे जो 20 साल बाद जेल से बाहर आएगा. स्क्रिप्ट पूरी होने वाली है. एक बार यह पूरी हो जाने पर हम बाकी कलाकार आदि के बारे में बताएंगे.

सुभाष घई ने कहा कि नया निर्देशक फिल्म की कमान संभालेंगे. 'ताल' के निर्देशक ने प्रोजेक्ट में टाइगर श्रॉफ के शामिल होने संबंधी खबरों को खारिज कर दिया. घई ने कहा, हम अभी भी स्क्रिप्ट पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं और जल्द ही बाकी कलाकारों के बारे फैसला करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement