Advertisement

फॉर्म में लौटे संजय लीला भंसाली

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने पिछले साल राम-लीला जैसी बड़ी हिट फिल्म दी थी. लेकिन आने वाले कुछ महीनों में उनका जबरदस्त जलवा देखने को मिलेगा. वे जबरदस्त फिल्मों के साथ दर्शकों के दिलों पर दस्तक देने जा रहे हैं.

संजय लीला भंसाली संजय लीला भंसाली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने पिछले साल राम-लीला जैसी बड़ी हिट फिल्म दी थी. लेकिन आने वाले कुछ महीनों में उनका जबरदस्त जलवा देखने को मिलेगा. वे जबरदस्त फिल्मों के साथ दर्शकों के दिलों पर दस्तक देने जा रहे हैं.

इस साल उनके प्रोडक्शन हाउस की मैरी कौम रिलीज होगी, जिसे ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है. प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है. इसके बाद बारी अक्षय कुमार की गब्बर की आएगी. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हुई है और यह 2015 के मध्य में रिलीज होगी.

Advertisement

इसके बाद वे खुद भी डायरेक्शन की कमान संभालने जा रहे हैं. बाजीराव मस्तानी में वे रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की शूटिंग इस अक्टूबर में शुरू होगी. यही नहीं, राउडी राठौर की सफलता को भुनाने के लिए संजय ने अब इसके सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है. फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य में शुरू होगी. फिल्म में अक्षय कुमार लीड में हैं.

संजय कहते हैं, 'मुझे प्रोड्यूस करने में मजा आता है क्योंकि इसमें कुछ नया रचने की खुशी मिलती है. कई फिल्में पाइपलाइन में हैं और हम जल्द ही राउडी राठौर-2 पर काम शुरू करने जा रहे हैं.' बॉलीवुड के ढेर सारे मास्टरपीस के लिए तैयार रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement