Advertisement

रणवीर-दीपिका की पद्मावती अगले साल तक टली, जानें वजह?

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावती फिर आठ महीने के लिए टल गई है. फिल्म में अभी बहुत काम बाकी है, ऐसे हाल में इसे नवंबर में रिलीज करना मुश्किल हो रहा था.

Deepika Padukone and Sanjay Leela Bhansali Deepika Padukone and Sanjay Leela Bhansali
महेन्द्र गुप्ता
  • ,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

संजय लीला भंसाली की रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पद्मावती अगले साल अप्रैल तक के लिए टल गई है. पहले यह फिल्म इसी साल 17 नवंबर को रिलीज होने वाली थी.

'पद्मावती' के लिए रणवीर को मिले इतने करोड़, जानकर शाहिद को लगा झटका

पद्मावती के पोस्टपोन होने की वजह बड़ी संख्या में स्पेशल इफैक्ट्स और स्टार कास्ट के कई सीन की शूटिंग न हो पाना है. फिलहाल, भंसाली के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के पोस्टपोन होने की पुष्ट‍ि नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में ट्रेड एक्सपर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि फिल्म इस साल रिलीज होने की स्थ‍िति में नहीं है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, अगले साल अप्रैल की किसी तारीख को फिल्म की रिलीज तय की जाएगी. अप्रैल में स्कूल की छुट्टियां होने का भी फिल्म को फायदा मिलेगा. ये फिल्म 150 करोड़ रुपए के बजट में बन रही है. इसलिए निर्माता हर लिहाज से इसकी रिकवरी के बारे में सोच रहे हैं. इसके पोस्ट प्रोडक्शन में भी लंबा वक्त लगने वाला है. युद्ध के कई सीन हैं, जिनमें वीएफएक्स का इस्तेमाल होना है.

आखिर क्यों रणवीर सिंह हैं सपनों के राजकुमार?

बात दें कि ये महारानी पद्मावती की बायोपिक है. उनकी भूमिका में दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं. रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर राजा रतन सिंह की भूमिका में होंगे. फिल्म में अदिति राव हैदरी भी नजर आएंगी.

भंसाली की ये फिल्म पहले ही मुश्किलों का सामना कर चुकी है. पहले भंसाली प्रोड्यूसर की तलाश करते रहे और फिर उसके बाद जयपुर में शूटिंग के दौरान विरोध प्रदर्शन हुआ. अब फिल्म एक बार फिर आठ महीने तक के लिए फिल्मी कैलेंडर से बाहर हो गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement