Advertisement

पिच विवाद: संजय मांजरेकर ने रवि शास्त्री को आड़े हाथों लिया

वानखेड़े स्टेडियम के क्यूरेटर सुधीर नाइक और टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री के बीच पांचवें और आखिरी वनडे मैच की पिच को लेकर उठे विवाद में अब पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्रेटर संजय मांजरेकर भी कूद पड़े हैं.

रवि शास्त्री (फाइल फोटो) रवि शास्त्री (फाइल फोटो)
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

वानखेड़े स्टेडियम के क्यूरेटर सुधीर नाइक और टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री के बीच पांचवें और आखिरी वनडे मैच की पिच को लेकर उठे विवाद में अब पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्रेटर संजय मांजरेकर भी कूद पड़े हैं.

मांजरेकर ने की शास्त्री की आलोचना
मांजरेकर ने मैच के बाद रवि शास्त्री द्वारा नाइक को फटकार लगाने को लेकर शास्त्री की आलोचना की है. मांजरेकर ने ट्वीट किया, 'शास्त्री ने क्यूरेटर नाइक को अपशब्द कहे और उन्होंने इस मामले में पूरी तरह से सीमा पार की. उन्होंने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर नाइक की उम्र का भी लिहाज ना करते हुए उनका अपमान किया.'

Advertisement
रवि शास्त्री के साथ खेल चुके मांजरेकर इस मामले में उन्हें आड़े हाथों लेते हुए नाइक के समर्थन में उतर आए.

नाइक ने की है बीसीसीआई से शिकायत
इससे पहले नाइक ने रवि शास्त्री के व्यवहार की शिकायत बीसीसीआई से भी की थी. दरअसल, वानखेड़े की पिच पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की जिससे टीम इंडिया के साथ ही रवि शास्त्री भी नाखुश दिखे क्योंकि पिच ज्यादा सपाट थी. सपाट पिच पर तीन स्पिनर लेकर उतरने का भारतीय कप्तान धोनी का दांव उल्टा पड़ गया और भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों के साथ ही तीनों स्पिनरों ने भी जमकर रन लुटाए.

मैच गंवाने के बाद हुई बहस
खबरों के मुताबिक मैच के बाद पिच को लेकर शास्त्री और नाइक के बीच कहासुनी हुई थी. बताया जा रहा है कि रवि शास्त्री ने मैच के बाद अपने रूम की ओर लौटते समय पिच को लेकर नाइक पर तंज कसा था. जिस पर नाइक ने पटलवार करते हुए कहा था कि वह पिच को लेकर उन पर सवाल न उठाएं तो ही बेहतर होगा, क्योंकि वह भी एक टेस्ट क्रिकेटर रह चुके हैं और अपना काम अच्छे से कर सकते हैं. इसी कहासुनी के दौरान शास्त्री ने नाइक के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement