Advertisement

संजू की असिस्टेंट डायरेक्टर का आरोप, राजकुमार हिरानी ने 6 महीने कई बार किया उत्पीड़न

Rajkumar Hirani Accused Of Sexual Harassment By Assistant Director: अब राजकुमार हिरानी पर एक फीमेल असिस्टेंट डायरेक्टर ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप गलाए हैं. हालांकि हिरानी ने अपने वकील के माध्यम से आरोपों का खंडन किया है. हिरानी ने महिला के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं.

राजकुमार हिरानी राजकुमार हिरानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

रणबीर कपूर फिल्म "संजू" के निर्देशक राजकुमार हिरानी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं. आरोप लगाने वाली महिला कोई और नहीं, बल्कि 2018 में आई उनकी ब्लॉकबस्टर मूवी "संजू" की एक असिस्टेंट डायरेक्टर है. महिला का कहना है कि हिरानी ने 6 महीने (मार्च से सितंबर 2018) के बीच कई बार उसका यौन शोषण किया. ये उत्पीड़न संजू के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान हुआ. संजू, संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म है.

Advertisement

हफिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने संजू के को-प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा को भी इस मामले में मेल कर जानकारी दी है. उन्होंने विधु की पत्नी अनुपमा चोपड़ा, स्क्रिप्ट राइटर अभिजात जोशी, विधु की बहन और निर्देशक शेली चोपड़ा को भी मेल में मार्क किया है. जहां तक राजकुमार के जवाब की बात है तो उन्होंने अपने वकील आनंद देसाई के माध्यम से महिला के सभी आरोपों का खंडन किया है. देसाई ने हफिंगटन पोस्ट से कहा, "हमारे क्लाइंट पर लगे सभी आरोप झूठे, बेबुनियाद और साजिशन हैं. इनका उद्देश्य उनकी छवि खराब करना है."

उधर, रिपोर्ट की मानें तो मेल में महिला ने कहा, "राजकुमार ने 9 अप्रैल 2018 को भद्दी टिप्पणी की. इसके बाद उन्होंने अपने घर व दफ्तर में जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की. उस वक्त उनके पास शालीन (चुप) रहने के सिवा कोई विकल्प नहीं था. वह जब तक खामोश रह सकती थीं, तब तक खामोश रहीं. क्योंकि वह अपनी नौकरी नहीं खोना चाहती थीं."

Advertisement

इस वजह से चुप रही महिला

"मैं खामोश थीं क्योंकि बेरोजगार हो जाने का डर था. यदि हिरानी कहते कि मेरा काम अच्छा नहीं है तो सभी उनकी बात सुनते. मेरा भविष्य खराब हो जाता."

उधर, बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब हिरानी से इस बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने कोई जवाब देने की जगह महिला के साथ हुए चैट के स्क्रीनशॉट और प्रिंटआउट शेयर किए. उनके वकील ने कहा, "यह बातचीत बताती है कि मेरे क्लाइंट पर लगे आरोप जिनके आधार पर आपके जेहन में सवाल आ रहे हैं, ये आरोप झूठे और निराधार हैं." हालांकि विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी अनुपमा ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें मेल मिला है और महिला ने अपनी कहानी बयां की है."

अनुपमा चोपड़ा ने कहा, "वह पीड़िता से दो बार मिल चुकी हैं और उन्होंने पूरी मदद का आश्वासन दिया है." उन्होंने लड़की को यह सुझाव भी दिया है कि वह कानूनी स्तर पर मदद मांगें. पूरे मामले में राजकुमार हिरानी की फिल्म के लिए कहानी लिखने वाले अभिजात जोशी ने कहा, "महिला की बातों को धैर्य से सुनना मेरी जिम्मेदारी है. मैं उसका सपोर्ट करने के लिए तैयार हूं. मैं सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करूंगा. मैं आपको इस बात की तसल्ली देता हूं कि मैं वही करूंगा जो कानूनी तौर पर सही होगा."

Advertisement

बॉलीवुड में पिछले दिनों तनुश्री दत्ता के इंटरव्यू के बाद कई महिलाओं ने सेलिब्रिटीज पर आरोप लगाए थे. अब तक यौन उत्पीड़न के आरोपों को झेलने वालों में राजकुमार हिरानी सबसे बड़े सेलिब्रिटी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement