Advertisement

संजू देखकर रणबीर के कजिन ने दिया रिव्यू, जानिए क्या बोलीं आलिया की मां

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज होने जा रही है.

संजू का पोस्टर संजू का पोस्टर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर रणबीर कपूर के कजिन आधार जैन ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी. आधार को फिल्म में रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस बहुत शानदार लगी. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग यश राज स्टूडियो में बुधवार रात आयोजित की गई थी. बता दें कि 'संजू' में रणबीर संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement

संजय के शरीर में था इतना ड्रग्स, मच्छर भी खून पीकर मर जाते थे

आधार रीमा जैन के छोटे बेटे हैं और फिल्म देखने के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, "संजू एक कहानी है जो आपको हिम्मत से कठिनाइयों का सामना करना और जो आप हैं उसके लिए कभी भी माफीपूर्ण नहीं होना सिखाती है. राजकुमार हिरानी ने जबरदस्त फिल्मांकन किया है और रणबीर भईया आपने खुद को अपनी सीमाओं से परे खींच दिया है."

कभी मनीषा को था संजय दत्त पर क्रश, सेट पर ये कहकर छेड़ते थे संजू

आधार ही नहीं बल्कि रणबीर की स्पेशल फ्रेंड आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी इस स्क्रीनिंग में मौजूद थीं. जो फिल्म और रणबीर के काम से काफी प्रभावित नजर आईं. सोनी राजदान ने इस फिल्म को अतुल्य बताया. बता दें कि फिल्म में रणबीर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला और विकी कौशल भी अहम भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement