Advertisement

मक्का निवासी ने FB पर डाल दी संजू, 12 घंटे में हजारों ने देखी, 2.5 लाख व्यू

संजय दत्त की बायोपिक के लिए एक ओर जहां थिएटर्स के आगे टिकट के लिए मारामारी चल रही है, वहीं दूसरी ओर इसकी लीक कॉपी फेसबुक पर पिछले 12 घंटे में खूब देखी गई. पोस्ट के मुता‍बिक ये फिल्म शुक्रवार को देर रात अपलोड की गई थी. शनिवार दोपहर तक फिल्म फेसबुक पर वायरल थी.

पायरेटेड कॉपी का स्क्रीन शॉट पायरेटेड कॉपी का स्क्रीन शॉट
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

संजय दत्त की बायोपिक के लिए एक ओर जहां थिएटर्स के आगे टिकट के लिए मारामारी चल रही है, वहीं दूसरी ओर इसकी लीक कॉपी फेसबुक पर पिछले 12 घंटे में खूब देखी गई. पोस्ट के मुता‍बिक ये फिल्म शुक्रवार को देर रात अपलोड की गई थी. शनिवार दोपहर तक फिल्म फेसबुक पर वायरल थी.

फेसबुक पर एक यूजर ने इसे अपने अकाउंट पर पोस्ट किया था. ये कंपलीट फिल्म थी. हटाए जाने तक संजू की इस पायरेटेड कॉपी को करीब 2.5 लाख से ज्यादा व्यू मिले. इस पोस्ट को 16 हजार से ज्यादा बार शेयर भी किया गया था. पायरेटेड कॉपी को देखकर पता चला कि ये रिकॉर्डेड कॉपी है, जिसे फेसबुक पर अपलोड किया गया.

Advertisement

पोस्ट करने वाले शख्स की वॉल से ये फिल्म शनिवार को करीब 4.20 मिनट पर हटा दी गई. फिल्म हटने से पहले ये वायरल हो गई थी और इसे लाखों लोगों ने इंटरनेट पर देखा.

Box office: फर्स्ट डे संजू ने रचा इतिहास, तोड़ा सलमान की रेस 3 का रिकॉर्ड

हालांकि, ये कैसे हटाई गई, इसका पता अभी नहीं चला है. हो सकता है कि निर्माताओं ने इसके खिलाफ शिकायत की हो. इस तरह के मामले पहले भी आए हैं. जिनमें निर्माताओं की शिकायत के बाद फिल्म की कॉपी फेसबुक से हटाई गई थी. फेसबुक प्रोफाइल के मुताबि‍क पायरेटेड कॉपी पोस्ट करने वाला शख्स साउदी अरब के मक्का का रहने वाला है. संबंधित व्यक्त‍ि का फेसबुक अकाउंट वैरिफाइड नहीं है.

दुबई में संजू के निर्माताओं को 'डर', 5 वजहों से रणबीर की फिल्म हो सकती है सुपरहिट

Advertisement

वैसे दुनियाभर के तमाम देशों में रिलीज होने वाली संजू की पहले ही दिन कॉपी लीक होने की शि‍कायतें मिलने लगी थी.कई लोगों ने इसके बचाव में भी पोस्ट किए.

पहले दिन बना चुकी है रिकॉर्ड

संजू ने इस साल की पहले दिन सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है. इसने पहले दिन 34 करोड़ की कमाई की है. लीक होने की घटनाओं से फिल्म के कारोबार पर असर पड़ने की आशंका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement