Advertisement

केजरीवाल के घर के बाहर संतोष कोली की मां का धरना, कहा- राज्यसभा भेजो

कलावती कोली की बेटी संतोष कोली भी 'आप' से जुड़ी थीं. उनकी एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद से ही कलावती कोली आप में सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर जुड़ गईं. कलावती दिल्ली के सीमापुरी इलाके में पार्टी के लिए काम करती हैं.

कलावती कोली कलावती कोली
रणविजय सिंह
  • ,
  • 05 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) में राज्यसभा टिकट बंटने के बाद से ही घमासान तेज हो गया है. जहां एक ओर केजरीवाल पर रुपए लेकर टिकट बेचने के आरोप लग रहे हैं. वहीं, राज्यसभा टिकट के लिए पार्टी से जुड़े लोग दोवेदारी भी करने लगे हैं. इसी कड़ी में पहला नाम 'आप' कार्यकर्ता कलावती कोली का है. कलावती ने कहा है कि, 'हमने कभी सुशील गुप्ता की शक्ल तक नहीं देखी. मुझे राज्यसभा का टिकट चाहिए. मैं लड़ना चा‍हती हूं.' इसके साथ ही कलावती ने केजरीवाल से सवाल किया कि, 'क्या मैं दल‍ित हूं इस लिए मुझे टिकट नहीं दिया जा रहा?' 

Advertisement

कलावती ने कहा- सुशील गुप्ता की शक्ल तक नहीं देखी

बता दें, कलावती कोली की बेटी संतोष कोली भी 'आप' से जुड़ी थीं. उनकी एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद से ही कलावती कोली आप में सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर जुड़ गईं. कलावती दिल्ली के सीमापुरी इलाके में पार्टी के लिए काम करती हैं. उनका कहना है कि, 'मैं राज्य सभा का इलेक्शन लड़ना चाहती हूं. सुशील गुप्ता को केजरीवाल ने चुना है. हमने गुप्ता की शक्ल तक नहीं देखी.'

आज नामांकन दाख‍िल करूंगी

कलावती ने कहा, 'हमने पार्टी के लिए डंडे खाए, मेरी बेटी ने डंडे खाए और मेरी बेटी ने बलिदान भी दिया. ये गुप्ता हैं और मैं दलित हूं, क्या इस वजह से मुझे टिकट नहीं मिला? ये सब जाति का भेदभाव है. जब मेरे यहां आए थे तब मैं दलित नहीं थी. मुझे राज्यसभा की टिकट चाहिए, मैं गरीबों के लिए काम करूंगी. आज नामांकन दाखि‍ल करूंगी.' कलावती कोली राज्यसभा टिकट की मांग को लेकर शुक्रवार को सीएम केजरीवाल के घर धरने पर भी बैठ गईं. जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

Advertisement

कपिल मिश्रा ने भी किया सपोर्ट

इससे पहले कपिल मिश्रा ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कलावती कोली और सुशील गुप्ता की तस्वीर लगाकर पूछा कि  इनमें किसको राज्यसभा जाना चाहिए? उन्होंने आप की पीएसी और सभी विधायकों से अपील करते हुए कलावती कोली के लिए समर्थन मांगा. कपिल ने कहा कि कलावती कोली के पास एक सिर्फ एक कमी है, उनके पास पैसा नहीं है. गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा था कि शहीद संतोष कोली की मां को याद रखिये. अरविंद केजरीवाल ने कई सालों तक इनका नमक खाया है.

राज्य सभा के लिए 'आप' ने चुने ये तीन नाम

बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से केजरीवाल की अगुवाई में पीएसी ने तीन लोगों को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. इनमें आप नेता संजय सिंह, सीए सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता शामिल हैं. हालांकि सुशील गुप्ता का नाम सामने आने के बाद इस पर लगातार विवाद हो रहा है.

कौन थीं संतोष कोली?

साल 2013 में आम आदमी पार्टी की नेता संतोष कोली एक सड़क हादसे में घायल हो गई थी. 37 दिनों तक उनका अस्पताल में इलाज चला, लेकिन उन्होंने बचाया नहीं जा सका. 28 वर्ष की अवस्था में गुरुग्राम के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली.

Advertisement

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के एक गरीब परिवार में जन्मीं संतोष कोली केजरीवाल के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से 2002 से जुड़ी हुई थी. पार्टी ने उन्हें दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का टिकट दिया था.

कौन हैं सुशील गुप्ता?

सुशील गुप्ता दिल्ली और हरियाणा में शिक्षा और स्वास्थ्य के बिजनेस से जुड़े हैं. लॉ ग्रैजुएट सुशील गुप्ता इससे पहले 2013 में कांग्रेस की ओर से चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन वे हार गए थे. चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक, 4 साल पहले वे 164 करोड़ के मालिक थे.

कुमार विश्वास ने कहा- मुझे दंडित किया गया

वहीं, नाम के ऐलान के बाद कवि और पार्टी नेता कुमार विश्वास का दर्द छलका है. कुमार ने कहा कि मुझे सर्जिकल स्ट्राइक, टिकट वितरण में गड़बड़ी, जेएनयू समेत अन्य मुद्दों पर सच बोलने के लिए मुझे दंडित किया गया है. मैं इस दंड को स्वीकार करता हूं. प्रतिक्रिया देते हुए कुमार ने कहा कि सब अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. आप अपनी लड़ रहे हैं, मैं अपनी लड़ रहा हूं. मैं बहुत शुभकामाएं देता हूं जिनको रामलीला मैदान के लिए चुना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement