Advertisement

दंगल की 'बबीता फोगाट' ने किया जबरदस्त डांस, देखें VIDEO

'दंगल' गर्ल सान्या मल्होत्रा मे इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जबरदस्त डांस करती हुईं नजर आ रही हैं.

सान्या मल्होत्रा सान्या मल्होत्रा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

'दंगल' में बबीता फोगाट का किरदार निभाने वालीं सान्या मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अक्सर वो अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

दंगल की 'फोगाट बहनों' का कैमरे के सामने कॉन्फिडेंस देखिए

हाल ही में उन्होंने पंजाबी गाने 'इक मेरी अंख काशनी' पर डांस का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में सान्या जबरदस्त डांस करती हुईं नजर आ रही हैं.

Advertisement

 

इस वीडियो को 18 घंटे में 80 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा लिया है और लोग सान्या के डांस की खूब तारीफ भी कर रहे हैं. सान्या ने इस पोस्ट में नेहा भसीन को टैग किया है और लिखा, 'मुझे यह गाना बहुत ज्यादा पसंद है. नेहा भसीन आप बहुत शानदार हैं.'

'दंगल' की 'गीता फोगाट' बोलीं, हर सुबह रोया करते थे मैं और सान्या!

बता दें कि सान्या आमिर खान की आने वाली फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के एक गाने को भी कोरियोग्राफ कर रही हैं. इस अनुभव के बारे में सान्या ने बताया, 'जब डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने मुझे आमिर की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के एक गाने की कोरियोग्राफी करने के लिए कहा, तो मैं काफी हैरान हुई. मैंने अपने सपने में भी ऐसी चीज करने के बारे में नहीं सोचा था.'

Advertisement

दंगल के बाद अब इन बेटियों के लिए सामने आए आमिर खान

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सान्या, अनुराग कश्यप की अगली फिल्म 'मनमर्जियां' में नजर आएंगी. फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय हैं. इससे पहले खबर आई थी कि फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पाडनेकर मुख्य किरदार में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement