Advertisement

KV सम्मेलन में आज सपना चौधरी मचाएंगीं धमाल, मनोज तिवारी छेड़ेंगे ताल

'आज तक' के कार्यक्रम KV सम्मेलन में आज रात 8 बजे फिर लगेगा सितारों का जमावड़ा.

KV सम्मेलन में सपना चौधरी KV सम्मेलन में सपना चौधरी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

'आज तक' के खास कार्यक्रम KV सम्मेलन में इस बार गायक व भाजपा नेता मनोज तिवारी और डांसर सपना चौधरी शिरकत करेंगे. शनिवार को रात 8 बजे प्रसारित होने वाले इस शो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री 'इमरान खान' और उनकी पत्नी भी मंच पर नजर आएंगे. सपना कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर अपने हरियाणवी डांस से धूम मचाएंगीं.

मनोज तिवारी जहां भोजपुरी गीतों के लिए मशहूर हैं, वहीं सपना चौधरी अपने डांस के लिए. सपना रियलिटी शो बिग बॉस के पिछले सीजन में कंटेस्टेट के रूप में नजर आई थीं और उसके बाद से लगातार सुर्खियों पर रहीं हैं.

Advertisement

बता दें कि आज तक के इस खास टीवी शो 'KV सम्मेलन' में जाने-माने कवि कुमार विश्वास राजनीति से लेकर क्रिकेट व फिल्म तक की चर्चा करते हैं और दर्शकों को अपने अनोखे अंदाज से गुदगुदाते हैं. KV सम्मेलन के मंच पर फिल्मकार विशाल भारद्वाज से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी तक शिरकत कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement