Advertisement

सपना चौधरी ने भाई की शादी में अर्शी संग किया रश्क-ए-कमर पर डांस

सपना चौधरी के भाई की वेडिंग में अर्शी खान का रश्क-ए-कमर पर डांस. देखें वीडियो.

सपना चौधरी और अर्शी खान सपना चौधरी और अर्शी खान
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

हरियाणा की डांस सेंसशन सपना चौधरी के भाई की शादी के मौके पर कई बिग बॉस कंटेस्टेंट पहुंचे. 14 फरवरी को हुई इस वेडिंग के कई वीडियोज भी कंटेस्टेंट ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. सपना के घर पहुंची अर्शी खान ने शादी की दावत से लेकर सपना चौधरी संग रश्क-ए-कमर पर डांस वीडियो भी पोस्ट किया है.

सपना चौधरी के भाई की शादी में पहुंचे BIGG BOSS कंटेस्टेंट्स

Advertisement

इस वीडियो में अर्शी खान और सपना चौधरी को रश्क-ए-कमर गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. अर्शी खान ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'लव यू सपना चौधरी, तुम्हारे परिवार के साथ शानदार रात.'

अर्शी और सपना की इस दोस्ती और फन वीडियोज ने बिग बॉस फैन्स को काफी चौंका दिया है. क्योंकि इस शो में अर्शी और सपना के बीच तीखी नोक-झोंक ने शो के एंटरटेनमेंट डोज को डबल कर दिया था. यहां तक दोनों को एक दूसरे की बड़ी दुश्मन तक कहा गया था. अर्शी के साथ सपना के इस लेटेस्ट वीडियो में यूजर्स भी यही सवाल कर रहे हैं कि आखि‍र ये दोनों एक साथ कैसे?

सपना चौधरी का खुलासा- हरियाणा में मॉडल्स के इतने बुरे हैं हालात

लेकिन बता दें सपना चौधरी ने आज तक को दिए गए इंटरव्यू में ये साफ कह दिया था कि वह बंदगी और पुनीश के अलावा बिग बॉस में अपने सभी को-कंटस्टेंट से मिलकर खुश होंगी.

Advertisement

शायद यही वज‍ह है कि सपना चौधरी ने अपने पुराने गिले-शि‍कवे भुलाते हुए कई कंटस्टेंट को अपने भाई की शादी के मौके पर न्योता भेजा. बता दें अर्शी खान के अलावा सपना की इस फैमिली वेडिंग में बिग बॉस 11 कंटस्टेंट आकाश डडलानी और मेहजबी सिद्दीकी भी पहुंची थीं.

अर्शी के डांस के अलावा इस समारोह के कई और वीडियोज भी पोस्ट किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement