Advertisement

सारा अली खान बोलीं- करीना कपूर मेरी दोस्त हैं, लेकिन...

सारा अली खान करीना कपूर खान संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. वो करीना की बहुत पड़ी फैन भी हैं. अब एक इंटरव्यू में सारा ने करीना संग अपने रिलेशन पर बात की. सारा ने कहा कि हमारे रिश्ते में फ्रेंडशिप और इज्जत है.

सारा अली खान- सैफ अली खान- करीना कपूर खान सारा अली खान- सैफ अली खान- करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

सारा अली खान करीना कपूर खान संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. वो करीना की बहुत पड़ी फैन भी हैं. अब एक इंटरव्यू में सारा ने करीना संग अपने रिलेशन पर बात की. सारा ने कहा कि हमारे रिश्ते में फ्रेंडशिप और इज्जत है.

सारा अली खान ने कहा- "करीना कपूर मेरी दोस्त हैं. लेकिन इससे ज्यादा वो मेरे पापा (सैफ अली खान) की पत्नी हैं. मैं उनकी इज्जत करती हूं. मुझे लगता है कि वो मेरे पापा को खुश रखती हैं. हम दोनों एक ही प्रोफेशन से बिलॉन्ग करते हैं. एक ही वर्ल्ड है."

Advertisement

बता दें कि सारा का जन्म सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह से हुआ हैं. सैफ और अमृता ने 2004 में तलाक ले लिया था. 2012 में सैफ ने करीना से शादी की. अमृता सिंह से सैफ को दो बच्चे हैं. सारा और इब्राहिम. वहीं करीना से सैफ को एक बेटा है. बेटे का नाम है तैमूर अली खान.

करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में सारा ने बताया था कि सैफ और करीना की शादी के दिन अमृता ने उन्हें तैयार किया था.

सारा अली खान, करीना कपूर के पेशेवर अंदाज को पसंद करती हैं एक इंटरव्यू में कहा था- "मैं करीना के पेशेवर अंदाज को पसंद करती हूं. मेरा मानना है कि करीना बेहद पेशेवर हैं. जिस तरह से वह अपना काम करती हैं वह अद्भुत है. इसलिए मैं उनका पेशेवर अंदाज आत्मसात करना चाहूंगी."

Advertisement

बता दें कि सारा अली खान करीना कपूर की बहुत बड़ी फैन हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement