Advertisement

डेब्यू महीने में रिलीज होंगी सारा की 2 फिल्में, जानिए क्या कहा

दिसंबर 2018 में सारा अली खान की दो फिल्में रिलीज हो रही हैं. एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में इस पर प्रतिक्रिया दी है.

सारा अली खान (इंस्टाग्राम) सारा अली खान (इंस्टाग्राम)
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. उनकी फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर को रिलीज हुई. अपनी पहली ही फिल्म से सारा लोगों के दिल में उतर गई हैं. दिसंबर 2018 उनके करियर के लिहाज से काफी अहम है. उनकी दो फिल्में इस महीने रिलीज हो रही हैं. हालिया इंटरव्यू में सारा ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी.

जितनी तारीफ फिल्म केदारनाथ की हो रही है उससे ज्यादा प्रशंसा सारा बटोर रही हैं. सारा के अभिनय और खूबसूरती दोनों को तारीफें मिल रही हैं. सारा से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि एक ही महीने में दो फिल्मों के रिलीज होने के बारे में उनकी क्या प्रतिक्रिया है. सारा ने इसपर कहा- उनके अंदर काफी उत्साह और उमंग भरी हुई है. ये बात ज्यादा गौर करने वाली नहीं है कि मेरी दो फिल्में एक ही महीने में आ रही हैं, ये देखने वाली बात होगी कि लोग उन्हें और उनके अभिनय को किस तहर से रिसीव करते हैं.

Advertisement

किसिंग सीन के वक्त नर्वस नहीं थीं सारा, बताया सबसे आसान शॉट

अपनी पहली फिल्म केदारनाथ के बारे में सारा ने कहा- इस फिल्म के साथ मैं खास तौर पर जुड़ी हूं क्योंकि ये मेरे करियर की पहली फिल्म है. फिल्मों में काम करना हमेशा से मेरा सपना रहा है. जब मैंने पहली दफा फिल्मीं सेट पर कदम रखा तो ये मेरे लिए उस ड्रीम को रियल में फील करने जैसा था. सुशांत के साथ काम करना अमेजिंग था. सुशांत एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक नेक इंसान भी हैं.

अपने माता-पिता के बारे में बात करते हुए सारा ने कहा- वे मेरे फिल्मों में काम करने को लेकर काफी ज्यादा सपोर्टिव रहे. सारा ने कहा अगर इस फिल्म में काम करने को लेकर वे मेरा सपोर्ट नहीं करते तो भी मैं केदारनाथ जैसी फिल्म को कभी ना नहीं कह सकती थी. बता दें कि फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. फिल्म लव जेहाद पर बनी हुई है. उनकी दूसरी फिल्म सिंबा 29 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement