
सारा अली खान पिछले कुछ समय से अपनी मालदीव ट्रिप को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियोज इस फैमिली ट्रिप से शेयर की हैं. उनका लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सारा मालदीव के गहरे नीले समंदर में स्वीमिंग करती हुई देखी जा सकती हैं. उन्होंने अंडरवॉटर कैमरा को फ्लाइंग किस देने के बाद अपनी स्वीमिंग की शुरुआत की. फैंस के बीच ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
इससे पहले सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान संग पूल के अंदर रिलैक्स करते हुए तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं. दोनों भाई बहन पूल में एंजॉय करते दिखे थे. इसके अलावा सारा अपनी इस ट्रिप के एक वीडियो में अपनी मां अमृता संग जेट स्की करती नजर आई थीं. दोनों ने लाइफ जैकेट पहन दोनों समुद्र के किनारे जेट स्की की थी. सारा ने इसके अलावा पूल के अंदर फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट एंजॉय करते हुए फोटोज शेयर किए थे.
प्रोफेशनल स्तर पर भी बिजी हैं सारा अली खान
फिलहाल मुंबई से दूर छुट्टियां मना रहीं सारा प्रोफेशनल स्तर पर काफी बिजी हैं. वे जल्द ही लव आजकल के सीक्वल आज कल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और रणदीप हुड्डा स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. ये फिल्म वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा सारा कुली नंबर 1 में भी काम कर रही हैं. डेविड धवन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म 1 मई 2020 को रिलीज होगी. सारा ने अब तक केवल दो ही फिल्मों में काम किया है लेकिन वे सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय सेलेब्रिटी के तौर पर जानी जाती हैं. वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ और रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नजर आ चुकी हैं और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.