Advertisement

केदारनाथ मंदिर के बाहर हाथ जोड़े दिखीं सारा अली खान, शेयर की थ्रोबैक फोटो

सारा अली खान को बॉलीवुड की फ्यूचर स्टार माना जाता है. पहले ही साल उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं. केदारनाथ के बाद वे रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में नजर आईं. सारा की अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 है.

सारा अली खान सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 2018 में ये फिल्म रिलीज हुई थी. अब सारा ने इंस्टा स्टोरी पर केदारनाथ की शूटिंग के दिनों की पुरानी तस्वीर शेयर की है.

सारा अली खान ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

फोटो में सारा केदारनाथ मंदिर के बाहर नमस्कार करते हुए पोज दे रही हैं. ये तस्वीर 9 जून 2017 को क्लिक की गई थी. फोटो शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा- मेजर थ्रोबैक. शायद मैं लोगों को कह रही हूं नमस्ते दर्शकों. तस्वीर में सारा अली खान के माथे का टीका इशारा करता है कि वे भगवान केदारनाथ के दर्शन कर चुकी हैं. उन्होंने काफी सारा सामान भी पकड़ा हुआ है. सारा की ये थ्रोबैक तस्वीर लोगों का काफी पसंद आ रही है.

Advertisement

बर्थडे पर सोनम कपूर ने अनुराग कश्यप से मांगा काम, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

फिल्म केदारनाथ में सारा अली खान के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत थे. सारा की परफॉर्मेंस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. सारा और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी. सारा इंस्टा स्टोरी पर अक्सर इस फिल्म से जुड़ी तस्वीरें साझा करती रहती हैं.

अमिताभ बच्चन ने सेलेब्स को दिया ये चैलेंज, कार्तिक आर्यन-भूमि पेडनेकर ने किया रिएक्ट

सारा को बॉलीवुड की फ्यूचर स्टार माना जाता है. पहले ही साल उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं. केदारनाथ के बाद वे रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा में नजर आईं. इसमें रणवीर सिंह के अपोजिट सारा अली खान की जोड़ी बनी थी. सारा अली खान के कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म कुली नंबर 1 है. जिसमें सारा के साथ वरुण धवन नजर आएंगे. पर्दे पर पहली बार ये जोड़ी देखने को मिलेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement