Advertisement

किशोर कुमार के गाने सुनते हुए स्विमिंग कर रहीं सारा अली खान, Video वायरल

सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो वीडियो शेयर किए हैं. इन दोनों वीडियो में वे पूल में स्विमिंग कर रही हैं. उनकी खुशी देखते ही बन रही हैं और इसमें सबसे खास बात है उनका सेटअप.

सारा अली खान सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

सारा अली खान इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर हैं. ऐसे में वे भाई संग भरपूर मस्ती करने के साथ-साथ मी टाइम भी बिता रही हैं. सारा को स्विमिंग करना बेहद पसंद है और इससे जुड़ी फोटोज और वीडियोज वे अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में एक बार फिर सारा अली खान स्विमिंग पूल में उतर गई हैं.

Advertisement

सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो वीडियो शेयर किए हैं. इन दोनों वीडियो में वे पूल में स्विमिंग कर रही हैं. उनकी खुशी देखते ही बन रही हैं और इसमें सबसे खास बात है उनका सेटअप. सारा पूल में स्विमिंग करते हुए बॉलीवुड के लेजेंडरी सिंगर किशोर कुमार के गानों को सुन रही हैं. एक वीडियो में किशोर कुमार का तुम आ गए हो गाना चल रहा है. वहीं दूसरी वीडियो में मेरे दिल में आज क्या है गाने को सुना जा सकता है.

अपने स्विमिंग सेशन को सारा अली खान काफी अच्छे से एन्जॉय कर रही हैं. बता दें कि छुट्टी पर उनके साथ उनके भाई इब्राहिम अली खान भी हैं. दोनों बहन-भाई मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इन दिनों सारा स्विमिंग करने के अलावा भाई के साथ साइकिलिंग भी कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने बारिश में साइकिल चलाते हुए अपना वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो और इब्राहिम नजर आए थे.

Advertisement

नेपोटिज्म पर बोलीं करीना कपूर- मत जाओ हमारी फिल्म देखने, हो रहीं ट्रोल

फिर बोले संजय राउत, सुशांत का परिवार मानहानि का केस करे मुझे फर्क नहीं पड़ता

इसके अलावा रक्षाबंधन के मौके पर सारा अली खान ने वीडियो शेयर कर बताया था कि उनके भाई इब्राहिम कैसे उन्हें तंग करते थे. साथ ही उनका साथ भी देते हैं. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सारा, वरुण धवन संग फिल्म कुली नंबर 1 में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की कुली न. 1 का रीमेक है. डेविड धवन निर्देशित फिल्म में सारा और वरुण इसमें रोमांस करते नजर आएंगे. इसके अलावा सारा अली खान, अक्षय कुमार और धनुष संग फिल्म अतरंगी रे में भी काम कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement