Advertisement

तैमूर की बर्थडे पार्टी में नहीं पहुंचे सारा और इब्राहिम, ये है वजह...

करीना सैफ अली खान के बेटे तैमूर की बर्थ डे पार्टी में क्यों नहीं पहुंचे सारा और इब्राहिम.

इब्राहिम, सारा, तैमूर इब्राहिम, सारा, तैमूर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

करीना सैफ अली खान के बेटे तैमूर की बर्थ डे पार्टी किसी बड़े इवेंट से कम नहीं रही. इसकी सबसे बड़ी वजह तैमूर की क्यूटनेस है. इस खास दिन को मनाने के लिए सैफ करीना अपने परिवार के साथ पटौदी पैलेस गए थे, लेकिन यहां उनके भाई बहन सारा और इब्राहिम नहीं पहुंचे. दोनों की करीना और तैमूर से काफी करीब है, ऐसे में उनका न पहुंचना एक सवाल बना हुआ था. वहीं दोनों ने 26 दिसंबर को हुए विराट अनुष्का के रिसेप्शन में एक साथ एंट्री की थी.

Advertisement

MOMMY करीना की गोद में खेलते दिखे तैमूर, PHOTOS वायरल

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सारा अपनी पहली फिल्म केदारनाथ के शूट और वर्कशॉप में बिजी थी. इसलिए उनका पहुंचना नहीं हुआ. इन दिनों वो अपने करियर को लेकर काफी फोकस कर रहीं है.

बर्थडे पर नहीं पहुंचे मामू रणबीर, ये है वजह...

वहीं लंदन में पढ़ाई कर रहे इब्राहिम क्रिसमस की छुट्टी में मां अमृता के साथ अपना समय बिताना चाहते थे. फिर जब बहन सारा भी मुंबई में थी तो उनका तैमूर के बर्थ डे पर जाना नहीं हो सका. तैमूर की पार्टी में मामू रणबीर कपूर भी काम में प्यस्त होने के कारण नहीं पहुंच सके थे. पटौदी हाउस में उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था, जिसमें बबीता, रणधीर कपूर, शर्मिला टैगोर, करिश्मा कपूर, उनके दोनों बच्चे, अमृता अरोड़ा, उनके पति और उनके दोनों बच्चे शामिल हुए थे.

Advertisement

पिछले दिनों कपूर फैमिली के क्रिसमय ब्रंच में पूरा परिवार इकट्ठा हुआ था जहां तैमूर पूरी पार्टी में स्टार बने थे. नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने छोटे नवाब को पार्टी का स्टार बताते हुए तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement