Advertisement

सरबजीत सिंह ने फिर से दया अपील पर किए हस्ताक्षर

मौत की सजा पाए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह ने एक नई दया याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं, जो पाकिस्तान के लोगों और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को संबोधित है. यह जानकारी उनके वकील ने दी.

aajtak.in
  • लाहौर,
  • 23 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 1:28 AM IST

मौत की सजा पाए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह ने एक नई दया याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं, जो पाकिस्तान के लोगों और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को संबोधित है. यह जानकारी उनके वकील ने दी.

सरबजीत के वकील अवैस शेख ने कहा, ‘सरबजीत ने एक अपील पर दस्तखत किए हैं जो पाकिस्तान के लोगों और राष्ट्रपति जरदारी को संबोधित है और विचार के लिए इसे उनके (जरदारी के) पास भेजा जाएगा.’ शेख ने कहा कि गुरुवार को उन्होंने कोट लखपत जेल में सरबजीत से मुलाकात की और उन्हें अपनी किताब ‘सरबजीत सिंह- ए केस ऑफ मिसटेकन आईडेंटिटी’ दी.

Advertisement

सरबजीत को पंजाब प्रांत में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में कथित रूप से शामिल होने के लिए दोषी ठहराया गया था. 1990 में हुए विस्फोट में 14 लोग मारे गए थे. उनकी दया याचिका को अदालत एवं पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ खारिज कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement