Advertisement

असम विधानसभा चुनाव के लिए बना बीजेपी-एजीपी गठबंधन

असम विधानसभा चुनाव को लेकर लंबे समय लगाए जा रहे कयासों के बीच बीजेपी-एजीपी गठबंधन का बुधवार को ऐलान कर दिया गया. सीटों के बंटवारे पर फैसला बाद में किया जाएगा.

सर्बानंद सोनोवाल ने दी बीजेपी-एजीपी गठबंधन की जानकारी सर्बानंद सोनोवाल ने दी बीजेपी-एजीपी गठबंधन की जानकारी
हिमांशु मिश्रा
  • गुवाहाटी,
  • 02 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

असम विधानसभा चुनाव के लिए असम गण परिषद ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया है. लंबे समय लगाए जा रहे कयासों के बीच बीजेपी-एजीपी गठबंधन का बुधवार को ऐलान कर दिया गया. सीटों के बंटवारे पर फैसला बाद में किया जाएगा.

कुछ दिनों में होगा सीटों का बंटवारा
बीजेपी की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल और एजीपी के अध्यक्ष अतुल बोरा ने संयुक्त बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. दोनों ने कहा कि असम विधानसभा चुनाव के लिए हमारा गठबंधन तय हो गया है. आगले कुछ देनों में हम सीटों के बंटवारे को भी निश्चित कर लेंगे. दोनों नेताओं ने कहा कि गठबंधन असम में अगली सरकार बनाने जा रही है.

Advertisement

आडवाणी से मिले थे प्रफुल्ल महंत
इससे पहले एजीपी के सीनियर नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की अटकलों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी की ओर से कोई ठोस प्रस्ताव आता है तो हम विचार कर सकते हैं. 63 साल के महंत ने बीते दिनों दिल्ली में बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की थी. महंत ने बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और महासचिव राम माधव से भी मुलाकात की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement